CG News: डिप्टी सीएम ने गिनाईं लोक निर्माण विभाग की उपलब्धियां, अगले तीन साल का रोडमैप पेश
CG News: नवा रायपुर स्थित संवाद ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने लोक निर्माण विभाग के पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों और आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना की जानकारी दी.
अब तक 1126 विकास कार्य स्वीकृत
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि, बीजेपी सरकार बनने के बाद अब तक 1126 कार्यों के लिए कुल 8092 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, इनमें सड़क, पुल और भवन निर्माण से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं, उन्होंने बताया कि, वर्ष 2023-24 में 81 कार्यों के लिए 550 करोड़ रुपये, जबकि 2024-25 में 436 कार्यों के लिए 2589 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई, वहीं 2025-26 में 608 नई सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

सड़क, पुल और भवन निर्माण की स्थिति
अरुण साव ने जानकारी दी कि, वर्तमान में 3641 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, अब तक 164 पुल निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं और 143 पुल निर्माण कार्य जारी हैं, इसके अलावा 252 भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 265 भवन कार्य प्रगति पर हैं, अरुण साव ने बताया कि, वर्ष 2025 से अब तक 1012 निविदाएं प्रमुख अभियंता द्वारा आमंत्रित की गई हैं, वहीं 2025-26 में 4824 करोड़ रुपये की निविदाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं.
प्रशासनिक मजबूती और पदोन्नति
लोक निर्माण विभाग में 371 मुख्य अभियंता पदों पर पदोन्नति की गई है, इसके साथ हीं 7 नए संभागीय कार्यालय और 12 नए उप-संभागीय कार्यालय सृजित किए गए हैं, डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि, नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से कराया गया, जो छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, उन्होंने कहा कि, सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में सड़क कनेक्टिविटी, पुल निर्माण और सार्वजनिक भवनों के जरिए प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करना है.




