Jashpur News: जशपुर में हुआ संभागीय पेंशनर सम्मेलन, CMसाय ने कहा – पेंशनरों का अनुभव राज्य के विकास की नींव
Jashpur News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को जशपुर जिले के ग्राम पमशाला कंवरधाम, तपकरा में आयोजित सरगुजा संभागीय पेंशनर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, इस कार्यक्रम में संभाग के विभिन्न जिलों से लगभग एक हजार पेंशनरों ने सहभागिता की.
![]()
बुजुर्गों के योगदान को किया नमन
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पेंशनरों के योगदान को याद करते हुए कहा कि, राज्य के विकास की मजबूत नींव इन्हीं अनुभवी हाथों ने रखी है, उन्होंने बुजुर्गों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, उनका अनुभव शासन और समाज दोनों के लिए अमूल्य है.

अधिक आयु के पेंशनरों का सम्मान
सम्मेलन के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, पेंशनर संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें विशाल गजमाला पहनाई, मुख्यमंत्री ने कहा कि, पेंशनर संघ के प्रांताध्यक्ष ने जानकारी दी कि किसी पेंशनर सम्मेलन में पहली बार कोई मुख्यमंत्री शामिल हुआ है, उन्होंने इसे अपने लिए गर्व और सौभाग्य की बात बताया.
राज्य निर्माण से लेकर आज तक का योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि, पेंशनरों ने अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण और उसके बाद के विकास तक प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान की है, कठिन परिस्थितियों में भी आपने निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि, शासन में कोई भी नया निर्णय लेते समय पूर्व अनुभवों को ध्यान में रखा जाता है, ऐसे में पेंशनरों का अनुभव आने वाली पीढ़ियों और सरकार दोनों के लिए दिशा दिखाने वाला स्तंभ बना रहेगा.



