CG News: रायपुर को मिलेगा सबसे बड़ा रेलवे टर्मिनल, 1500 करोड़ का मेगा प्रोजेक्ट मंजूर
CG News: रायपुर रेल मंडल के ऐतिहासिक प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है, नवा रायपुर स्थित केंद्री रेलवे स्टेशन को राजधानी रायपुर की तर्ज पर आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा, यह स्टेशन भविष्य में रायपुर का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनकर उभरेगा.
9 प्लेटफॉर्म वाला आधुनिक स्टेशन
केंद्री स्टेशन में कुल 9 प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे, इसमें
• 1 होम प्लेटफॉर्म
• 4 आइलैंड प्लेटफॉर्म
शामिल होंगे, स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि रायपुर स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम हो सके.

1500 करोड़ की लागत
रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद रेलवे प्रशासन एनआरडीए से 60 एकड़ जमीन खरीदेगा, यहां लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से,
• 5 पिट लाइन
• 5 स्टेबलिंग लाइन
• 4 इंटरमीडिएट ओवरहॉलिंग लाइन
• 4 मैकेनिकल लाइन
• 3 शंटिंग नेक
और अत्याधुनिक वाशिंग लाइन बनाई जाएगी.
ट्रेनों की होगी प्राइमरी जांच
नई वाशिंग लाइन में एक साथ 30 से अधिक ट्रेनों की धुलाई और मरम्मत संभव होगी, इससे दुर्ग स्थित वाशिंग लाइन पर भार कम होगा और ट्रेनों की मेंटेनेंस तेजी से हो सकेगी, फिलहाल कई लंबी दूरी की ट्रेनों की प्राइमरी जांच दुर्ग में होती है, जिसमें करीब 6 घंटे का समय लगता है। केंद्री स्टेशन के विकसित होने के बाद यह जांच रायपुर में ही संभव होगी.
![]()
इन ट्रेनों को मिलेगा सीधा फायदा
केंद्री स्टेशन के शुरू होने से इन ट्रेनों की जांच और संचालन रायपुर से संभव होगा,
• रायपुर–विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
• दुर्ग–जम्मूतवी
• दुर्ग–निजामुद्दीन
• दुर्ग–गोरखपुर
• दुर्ग–कानपुर
• दुर्ग–भोपाल
• दुर्ग–जयपुर
• दुर्ग–अजमेर
• दुर्ग–दल्लीराजहरा एक्सप्रेस
ढुलाई और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
केंद्री स्टेशन के विकास के बाद रायपुर का सीधा रेल संपर्क मुंबई, कोलकाता और विशाखापट्टनम से मजबूत होगा, इससे नई ट्रेनों की शुरुआत का रास्ता खुलेगा, यह रेल लाइन जिन क्षेत्रों से गुजरेगी, वहां सीमेंट और अन्य उद्योग बड़ी संख्या में मौजूद हैं, इससे माल ढुलाई आसान होगी और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
भारतीय रेलवे की 5 साल की बड़ी योजना
भारतीय रेलवे अगले 5 वर्षों में अपनी संचालन क्षमता को दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है, इसी योजना के तहत देश के प्रमुख शहरों में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जा रहा है. अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम, रायपुर ने बताया कि, रायपुर रेल मंडल में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन विस्तार की योजना पर काम किया जा रहा है, केंद्री स्टेशन इस दिशा में एक बड़ा कदम है.




