CG News: ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए CM साय, क्षेत्रीय विकास कार्यों पर मिला सकारात्मक आश्वासन
CG News: बालोद के डौंडी ब्लॉक के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर क्षेत्र की जमीनी समस्याओं से अवगत कराया, इस दौरान ग्रामीण विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष रखे गए.

सड़क निर्माण की मांग रखी गई
प्रतिनिधिमंडल ने भीमाटोला से धोतिम, साल्हे होते हुए कोकान तक पक्की डामरीकरण सड़क के निर्माण की मांग रखी, जनप्रतिनिधियों ने बताया कि, सड़क के अभाव में ग्रामीणों को आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसके साथ ही बोरगांव से चिखली मार्ग पर तांदुला नदी पर एनीकट निर्माण की मांग भी प्रमुखता से रखी गई, जनप्रतिनिधियों ने बताया कि, एनीकट बनने से सिंचाई सुविधा बेहतर होगी, भूजल स्तर बढ़ेगा और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.
ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि, जनहित से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, उन्होंने सड़क, पुल-पुलिया एवं जल संरक्षण से संबंधित प्रस्तावों पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया, मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना का सशक्तिकरण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, सड़क, पुल और सिंचाई जैसी सुविधाएं गांवों के समग्र विकास की नींव हैं.
ग्रामीणों में जगी विकास की उम्मीद
इस अवसर पर भीषमसिंह टंडन, सरपंच देवकीबाई, उपसरपंच जनकराम मरकाम, पूर्व सरपंच निर्भय गावरे, कृष्णकुमार, चंद्रभान गावड़े और बनवाली राम मंडावी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, मुख्यमंत्री से सकारात्मक चर्चा के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में विकास कार्यों को लेकर नई उम्मीद जगी है, जनप्रतिनिधियों का कहना है कि, यदि प्रस्तावित कार्य धरातल पर उतरते हैं तो क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगी.




