CG News: CM विष्णु देव साय का रविवार का विस्तृत कार्यक्रम, रायपुर, बेमेतरा और जशपुर के कार्यक्रमों में हुए शामिल
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को प्रदेश के तीन जिलों रायपुर, बेमेतरा और जशपुर के दौरे पर थे, दिन की शुरुआत राजधानी रायपुर से हुई, जहां उन्होंने सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का श्रवण किया.
गुरु घासीदास जयंती समारोह में सहभागिता
मन की बात कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री साय बेमेतरा जिले के नवागढ़ पहुंचे, जहां वे संत गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए, इस अवसर पर मुख्यमंत्री क्षेत्रवासियों को संबोधित किया और सामाजिक समरसता व मानवता के संदेश को आगे बढ़ाने पर जोर दिया, नवागढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बेमेतरा जिले को 165 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी, इनमें सड़क, भवन, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी.
जशपुर में संभागीय पेंशनर सम्मेलन में शिरकत
दोपहर बाद मुख्यमंत्री साय जशपुर जिले के ग्राम पमशाला कंवरधाम (तपकरा) पहुंचे, जहां वे शाम 4:20 बजे आयोजित सरगुजा संभागीय पेंशनर सम्मेलन में शामिल होंगे, इस अवसर पर वे पेंशनधारकों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा करेंगे, जशपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय ग्राम फरसाबहार में नवनिर्मित पोषण पुनर्वास केंद्र का विधिवत उद्घाटन करेंगे, यह केंद्र कुपोषण से पीड़ित बच्चों और माताओं के लिए बेहतर उपचार एवं पोषण सुविधाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा.
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बल
पोषण पुनर्वास केंद्र के शुभारंभ से जशपुर अंचल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी, मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि, सरकार का उद्देश्य हर बच्चे को स्वस्थ भविष्य देना और कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है, सभी कार्यक्रमों में सहभागिता के पश्चात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले स्थित अपने निज निवास ग्राम बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे, मुख्यमंत्री साय का यह दौरा जनसंपर्क, विकास कार्यों की समीक्षा और सामाजिक वर्गों से संवाद की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इस दौरे के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को धरातल पर और मजबूती मिलने की उम्मीद है.




