CG News: आरंग में भव्य मोरध्वज महोत्सव की तैयारी तेज, CM साय समेत कई नेता होंगे शामिल
CG News: प्रदेश की धर्मनगरी आरंग की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के उद्देश्य से आगामी 14 और 15 जनवरी को दो दिवसीय राजा मोरध्वज महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, इस आयोजन को लेकर नगर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है.
बैठक में प्रस्तुत हुई आयोजन की रूपरेखा
आरंग में आयोजित सर्वसमाज की बैठक में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की और आयोजन की विस्तृत रूपरेखा साझा की, उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से आयोजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु सहयोग की अपील की.
काव्य संध्या महोत्सव का मुख्य आकर्षण
महोत्सव के दूसरे दिन 15 जनवरी को देश के सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी विशेष काव्य प्रस्तुति देंगे, इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला प्रस्तुतियां और विविध आयोजन महोत्सव को और भव्य बनाएंगे.
सीएम साय रहेंगे उपस्थित
इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा प्रदेश की कई नामचीन हस्तियों की उपस्थिति प्रस्तावित है, महोत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को ‘अलंकरण सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा, राजा मोरध्वज महोत्सव के माध्यम से आरंग और आसपास के ग्रामीण अंचलों के कलाकारों को अपनी लोक कला, सांस्कृतिक विधाओं और प्रतिभा के प्रदर्शन का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय कला और संस्कृति को नई पहचान प्राप्त होगी.
नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने का संकल्प
बैठक को संबोधित करते हुए गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि, राजा मोरध्वज की यह पावन भूमि अपनी दानवीरता और ऐतिहासिक गौरव के लिए प्रसिद्ध है, इस महोत्सव का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी जड़ों और समृद्ध इतिहास से जोड़ना है, इस अवसर पर आरंग के विभिन्न समाजों के प्रमुख, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
पर्यटन और क्षेत्रीय पहचान को मिलेगा बढ़ावा
महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन और आयोजन समितियों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है, आयोजकों का मानना है कि, इस आयोजन से आरंग के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नगर की पहचान राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त होगी.



