CG News: पं. धीरेंद्र शास्त्री को BJP एजेंट कहने पर सियासी घमासान, CM साय बोले – सनातन धर्म का अपमान
CG News: छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर धर्म को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भाजपा का एजेंट बताए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

CM साय का तीखा जवाब
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, भारत ऋषि-मुनियों और संत परंपरा का देश है, यहां सदियों से संत-महात्माओं का सम्मान किया जाता रहा है, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को किसी राजनीतिक दल का एजेंट कहना न केवल बागेश्वर धाम, बल्कि सनातन धर्म का भी अपमान है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसका निर्णय जनता स्वयं करेगी.

भिलाई में हनुमंत कथा से बढ़ा विवाद
गौरतलब है कि, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों भिलाई में पांच दिवसीय हनुमंत कथा के लिए छत्तीसगढ़ आए हुए हैं, उनके प्रदेश आगमन के साथ हीं धर्मांतरण और धार्मिक आयोजनों को लेकर सियासी बयान सामने आने लगे हैं.
भूपेश बघेल ने कथावाचकों पर लगाए आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथावाचकों पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें पाखंडी बताया था, बाद में उन्होंने कहा कि, पं. धीरेंद्र शास्त्री धार्मिक आयोजनों की आड़ में छत्तीसगढ़ आते हैं और व्यवहार में भाजपा के एजेंट की तरह काम करते हैं, भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि, वे धीरेंद्र शास्त्री के जन्म से पहले से हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और अब उन्हें सनातन धर्म सिखाया जा रहा है, दोनों पक्षों की बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री साय ने दो टूक कहा कि, इस पूरे मामले का फैसला जनता करेगी.




