Jashpur News: अटल की दूरदर्शिता से बना छत्तीसगढ़, CM साय ने 115 अटल परिसरों का किया लोकार्पण
Jashpur News: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ को एक बड़ी सांस्कृतिक सौगात मिली, राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 115 नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया.
जशपुर सहित पांच नगरीय निकायों में लोकार्पण
इस क्रम में जशपुर जिले के जशपुरनगर, पत्थलगांव, कुनकुरी, कोतबा और बगीचा नगरीय निकायों में निर्मित अटल परिसरों का भी अनावरण किया गया, इन परिसरों को अटलजी की स्मृतियों और उनके सुशासन के आदर्शों को समर्पित किया गया है.
मुख्यमंत्री साय का संबोधन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के मूलमंत्र थे और छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है, उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के अटलजी के सपने को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध है.
पूर्व PM के योगदान को स्मरण
कार्यक्रम में विधायक रायमुनी भगत ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के योगदान को भी याद किया, उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल दी.
जशपुर में प्रतीकात्मक लोकार्पण
जशपुर जिला संग्रहालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रायमुनी भगत ने अटल परिसर का प्रतीकात्मक लोकार्पण किया और अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.




