CG News: रायपुर में 20,871 घरों में नया नल कनेक्शन, 180 किमी पाइपलाइन बिछी
CG News: रायपुर स्मार्ट सिटी ने 24×7 वाटर सप्लाई योजना के तहत गंज मंडी कमांड एरिया में 3.4 एमएलडी क्षमता की पानी टंकी बनाई है, तात्यापारा, इंदिरा गांधी वार्ड और मौदहापारा के सभी घरों में नए नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं, इसके अलावा तीन वार्डों में आधे-आधे घरों को सुबह-शाम ढाई-ढाई घंटे पानी की सप्लाई दी जा रही है.
5.2 एमएलडी क्षमता की पानी टंकी
मोतीबाग कमांड एरिया में 5.2 एमएलडी क्षमता की पानी टंकी तैयार की गई है, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड और सदर बाजार के घरों को शत-प्रतिशत नल कनेक्शन मिल चुके हैं, इस कमांड एरिया से जोन 4, 5 और 6 के वार्डों में जलापूर्ति हो रही है, योजना के तहत 180 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है और अब तक 20,871 घरों को नए नल कनेक्शन मिल चुके हैं, इससे 14 वार्डों में जलापूर्ति की सुविधा सुलभ होगी.
बचे लोगों के लिए आवेदन जारी
जो वार्ड अभी तक योजना में शामिल नहीं हुए हैं, उनके निवासी गंज मंडी या मोतीबाग कमांड एरिया के तहत स्मार्ट सिटी में नए घरेलू नल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं, निर्माण और संचालन का जिम्मा लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग, कोल्हापुर ने संभाला है.
पानी की सप्लाई की मात्रा
24×7 जलापूर्ति योजना में घरों में पानी लगातार नहीं मिलेगा, स्टोरेज क्षमता के अनुसार प्रति घर पानी की सप्लाई की जाएगी, योजना के अनुसार प्रति व्यक्ति 158 लीटर पानी रोजाना उपलब्ध कराया जाएगा, जो केंद्रीय जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण अभियांत्रिकी संगठन (CPHEEO) के मैनुअल के अनुसार मध्यम शहरों में प्रति व्यक्ति 135 लीटर और मेट्रो शहरों में 150 लीटर पानी की आवश्यकता के अनुरूप है, इस योजना से रायपुर के नागरिकों को नियमित और व्यवस्थित जलापूर्ति मिलेगी, 24×7 सप्लाई से ना सिर्फ जल संकट में राहत मिलेगी, बल्कि शहर में पानी की बर्बादी भी कम होगी.




