CG News: छत्तीसगढ़ में दो वर्षों की उपलब्धियों का जश्न, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और CM साय ने जताया विकास पर भरोसा
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जांजगीर-चांपा के खोखराभाठा पुलिस लाइन मैदान में जनादेश परब आयोजित हुआ, कार्यक्रम वंदे मातरम और राज्यगीत के साथ शुरू हुआ, जिसमें जनता के विश्वास, गौरव और निर्माण के संकल्प को दोहराया गया.
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने दी सफलता की समीक्षा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “जो कहा वह किया और जो नहीं कहा वह भी करके दिखाया,” उन्होंने किसानों, महिलाओं, युवाओं और श्रमिकों के हित में लिए गए संवेदनशील और प्रभावकारी निर्णयों को रेखांकित किया, किसानों को 1.25 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष लाभ, भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया.

युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं
नड्डा ने युवाओं के लिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, आईटीआई के आधुनिकीकरण और नालंदा लाइब्रेरी की स्थापना का उल्लेख किया, महिलाओं के स्वावलंबन के लिए महतारी वंदन योजना, महतारी सदन और प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 70 लाख परिवारों को लाभ दिया गया.
बुनियादी ढांचे और विकास में प्रगति
नड्डा ने छत्तीसगढ़ में रेलवे बजट में 22 गुना वृद्धि, 32 अमृत स्टेशन का विश्व-स्तरीय विकास, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, जल जीवन मिशन और पीएम-किसान योजना का लाभ आमजन तक पहुंचने की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री साय ने साझा किया विकास विज़न
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, सरकार आम जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए लगातार कार्य कर रही है, प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, भूमिहीन मजदूर कल्याण योजना, नक्सल-मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में ठोस प्रगति और विजन डॉक्यूमेंट 2047 के माध्यम से राज्य को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का रोडमैप तय किया गया.
उपमुख्यमंत्री ने साझा किया विकास का हाल
उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने कहा कि, सरकार की योजनाएं तेजी से लागू की जा रही हैं, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत किया जा रहा है और राज्य विकास के नए मानक गढ़ रहा है.
“सेवा के 2 साल” पुस्तक का विमोचन
कार्यक्रम में नड्डा ने मुख्यमंत्री के दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को संकलित “सेवा के 2 साल” पुस्तक का विमोचन किया, इसमें सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की रिपोर्ट-कार्ड शामिल है.
विभागीय प्रदर्शनी और लाभार्थियों से संवाद
नड्डा और मुख्यमंत्री साय ने कृषि, महिला-बाल विकास, जल संसाधन, ऊर्जा समेत विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी गई और हितग्राहियों से योजनाओं से आए सकारात्मक बदलाव सुने गए, अध्यक्ष और सांसदों सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में दो वर्षों में राज्य के निरंतर विकास की सराहना की, उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया.




