CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पत्रकारों की सौजन्य मुलाकात, राजस्थान अध्ययन भ्रमण के अनुभवों पर हुआ संवाद
CG News: राजस्थान के अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण से लौटने के बाद छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की, इस दौरान पत्रकारों ने 15 से 20 दिसंबर तक राजस्थान भ्रमण के दौरान वहां की विधायिका, प्रशासनिक कार्यप्रणाली और पर्यटन क्षेत्र में किए गए नवाचारों के अनुभव साझा किए.
अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण से मिलती है नई सोच: CM साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे अन्य राज्यों के शासन-प्रशासन, पर्यटन और सांस्कृतिक विकास से जुड़े नवाचारी प्रयासों को समझा जा सके, उन्होंने कहा कि, इन अनुभवों के आधार पर छत्तीसगढ़ में भी नई और प्रभावी पहल की जा सकती है.

पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से आग्रह किया कि, वे राजस्थान यात्रा के अनुभवों को यात्रा-वृत्तांत के रूप में लिपिबद्ध करें, ताकि यह आम पर्यटकों के लिए उपयोगी मार्गदर्शिका सिद्ध हो सके, उन्होंने कहा कि, पत्रकारों की लेखनी केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि पर्यटन को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त साधन भी है.
छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं
प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार पर्यटन के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने बस्तर क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह क्षेत्र लंबे समय तक नक्सलवाद के कारण विकास से वंचित रहा है.

नक्सलवाद समाप्त करने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप राज्य सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में पूरी दृढ़ता के साथ कार्य कर रही है, जिससे बस्तर सहित पूरे क्षेत्र में विकास और पर्यटन को गति मिलेगी.
होम-स्टे को बढ़ावा
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि, पर्यटन को राज्य की नई उद्योग नीति में शामिल किया गया है, सुदूर वनांचलों में होम-स्टे को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे पर्यटक स्थानीय परिवारों के साथ रहकर उनकी संस्कृति, खान-पान और जीवनशैली को करीब से जान सकें। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और आय के नए अवसर भी मिलेंगे.
धुड़मारास को वैश्विक पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि, विश्व के 20 प्रमुख पर्यटन स्थलों में छत्तीसगढ़ के धुड़मारास का शामिल होना पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है, उन्होंने पत्रकारों द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत करते हुए उन्हें अमल में लाने का आश्वासन दिया.
पत्रकारों ने साझा किए अनुभव
जशपुर से विजय त्रिपाठी ने बताया कि, राजस्थान विधानसभा में आमजन को विधायी प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए बनाए गए संग्रहालय से प्रेरणा मिलती है, कोरबा से विजय खेत्रपाल ने राजस्थान के ऐतिहासिक किलों, महलों और रेगिस्तानी पर्यटन गतिविधियों को छत्तीसगढ़ के लिए उपयोगी मॉडल बताया, जगदलपुर के अर्जुन झा ने जयपुर की चोकरधानी का उदाहरण देते हुए, बस्तर पंडुम को इसी तरह विकसित करने का सुझाव दिया, वहीं टिंकेश्वर तिवारी ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को पर्यटन स्थलों पर बढ़ावा देने पर जोर दिया.




