CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह में दिया भावपूर्ण संदेश
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सारंगढ़ स्थित गुरु घासीदास ज्ञान स्थली, पुष्पवाटिका में आयोजित तीन दिवसीय संत गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ज्ञान स्थली में स्थापित जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
‘मनखे – मनखे एक समान’ का संदेश
समारोह को संबोधित करते हुए, सीएम साय ने कहा कि, बाबा गुरु घासीदास केवल किसी एक समाज के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के मार्गदर्शक थे, उनका अमर संदेश ‘मनखे-मनखे एक समान’, सामाजिक समानता, मानवीय गरिमा और भाईचारे की नींव को मजबूत करता है, उन्होंने कहा कि, जब समाज छुआछूत और रूढ़ियों से जकड़ा हुआ था, उस समय बाबा गुरु घासीदास ने सत्य, अहिंसा और समानता का निर्भीक संदेश देकर समाज को नई दिशा दी थी.

सरकार की उपलब्धियों का जिक्र
सीएम साय ने बताया कि, छत्तीसगढ़ सरकार बाबा गुरु घासीदास के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और न्याय पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है, उन्होंने कृषि क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और किसानों का विश्वास बढ़ा है, इसके अलावा, महिला सशक्तिकरण हेतु महतारी वंदन योजना के माध्यम से लगभग 70 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है.
युवाओं के लिए उद्यमिता और रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि, युवाओं के लिए पीएससी भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है और नई औद्योगिक नीति के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के युवाओं को उद्यमिता और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, उन्होंने सभी समाज वर्गों से बाबा गुरु घासीदास के विचारों को आत्मसात कर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
युवाओं को प्रशिक्षण हेतु सहायता राशि
इस अवसर पर अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि, बाबा गुरु घासीदास के विचार सामाजिक समरसता, समानता और भाईचारे की अडिग आधारशिला हैं, उन्होंने बताया कि, गिरौदपुरी धाम के विकास हेतु 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है और शिक्षा में युवाओं को पायलट प्रशिक्षण हेतु 15-15 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.




