CG News: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाज सुधारक पंडित सुंदरलाल शर्मा को सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 21 दिसंबर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रख्यात साहित्यकार और महान समाज सुधारक पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया.
स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी सिपाही
सीएम साय ने कहा कि, पंडित सुंदरलाल शर्मा जी छत्तीसगढ़ की धरती से जुड़े ऐसे युगद्रष्टा महापुरुष थे, जिन्होंने किसानों के अधिकारों, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, वे न केवल स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी सिपाही थे, बल्कि सामाजिक चेतना के भी सशक्त वाहक रहे.
सामाजिक सुधार के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि, सामाजिक सुधार के क्षेत्र में पंडित सुंदरलाल शर्मा का योगदान अतुलनीय है, उन्होंने अंधविश्वास, छुआछूत और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध निरंतर संघर्ष करते हुए समाज को समानता, सद्भाव और मानवता के मार्ग पर अग्रसर किया, उनके विचार, साहित्य और कर्मों ने जनमानस में आत्मसम्मान और जागरूकता की भावना का संचार किया.
सत्य, साहस और सेवा का जीवंत उदाहरण
सीएम साय ने कहा कि, पंडित सुंदरलाल शर्मा का संपूर्ण जीवन सत्य, साहस और सेवा के मूल्यों का जीवंत उदाहरण है, देश की स्वतंत्रता और छत्तीसगढ़ के सामाजिक-सांस्कृतिक उत्थान में उनका योगदान सदैव स्मरणीय और प्रेरणादायी रहेगा, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से पंडित सुंदरलाल शर्मा जी के आदर्शों को आत्मसात करने और एक न्यायपूर्ण, समरस एवं जागरूक समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.




