CG News: राज्य युवा महोत्सव-2025 का आयोजन, डिप्टी सीएम साव ने किया पोस्टर विमोचन
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बहतराई स्थित राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र में 23 से 25 दिसंबर तक राज्य युवा महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा, इस राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 3100 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे.
जिला स्तरीय विजेता लेंगे राज्य स्तर पर चुनौती
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने बताया कि, राज्य युवा महोत्सव में वही प्रतिभागी शामिल होंगे, जिन्होंने जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की है, प्रदेश के सभी जिलों में 24 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किए गए थे.
14 विधाओं में दिखेगी युवाओं की प्रतिभा
राज्य युवा महोत्सव-2025 में कुल 14 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, इसमें दलीय और एकल दोनों प्रकार की विधाएं शामिल हैं, जिनमें लोकनृत्य, लोकगीत, रॉक बैंड, एकांकी, वाद-विवाद, चित्रकला, कविता लेखन और नवाचार जैसी विधाएं प्रमुख रहेंगी.
विजेताओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा, लोकनृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, चित्रकला और कविता लेखन के विजेता नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे.
पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि की घोषणा
महोत्सव में दलीय विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 20 हजार रुपये, द्वितीय को 15 हजार और तृतीय को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे, वहीं एकल विधाओं में प्रथम को 5 हजार, द्वितीय को 3 हजार और तृतीय को 2 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा, इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को 1-1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की लॉन्चिंग
राज्य युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ की लॉन्चिंग सेरेमनी भी की जाएगी, जो राज्य के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा महोत्सव
तीन दिवसीय आयोजन के दौरान सांस्कृतिक और मंचीय कार्यक्रमों की भव्य श्रृंखला भी देखने को मिलेगी, 23 दिसंबर को बहतराई मैदान में शाम 5 से रात 8 बजे तक आरूग बैंड की प्रस्तुति और मल्लखंब प्रदर्शन, इसके बाद रात 8:30 बजे पुलिस ग्राउंड में कवि सम्मेलन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास शामिल होंगे और 24 दिसंबर को काफिला बैंड और स्वप्निल लाइव बैंड की प्रस्तुति की जाएगी, इसके बाद 25 दिसंबर को आरू साहू और दायरा (बस्तर) बैंड की प्रस्तुति के साथ समापन समारोह और पुरस्कार वितरण किया जाएगा.
युवाओं की प्रतिभा को मंच देना उद्देश्य
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने बताया कि, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना, उनकी प्रतिभा को पहचान देना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है.



