CG News: रायपुर–सारंगढ़ दौरे पर सीएम साय, गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह में हुए शामिल
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर और सारंगढ़ में आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुए, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और स्थानीय आयोजकों ने काफी तैयारियां की थीं.
सुबह रायपुर में वीर बाल रैली में भागीदारी
मुख्यमंत्री साय ने अपने दिन की शुरुआत राजधानी रायपुर से की, जहाँ वे सुबह 10 बजे मरीन ड्राइव, रायपुर में आयोजित ‘वीर बाल रैली’ कार्यक्रम में शामिल हुए, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, युवा संगठन और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, सीएम साय ने बच्चों को संबोधित कर राष्ट्रभक्ति, साहस और संस्कारों का सन्देश दिया.
दोपहर 12:30 बजे सारंगढ़ के लिए रवाना
वीर बाल रैली कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर लगभग 12:30 बजे रायपुर से सारंगढ़ के लिए रवाना हुए, वहां भी उनके आगमन को लेकर सारंगढ़ में प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा विशेष तैयारियां की गई थी.
गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह में शिरकत
सारंगढ़ पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री साय गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए, इस अवसर पर उन्होंने गुरु घासीदास के विचारों, सामाजिक समरसता और मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
ज्ञान स्थली पुष्प वाटिका में विशेष कार्यक्रम
दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री गुरु घासीदास की ज्ञान स्थली पुष्प वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया, सभी कार्यक्रमों में सहभागिता देने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शाम लगभग 3 बजे राजधानी रायपुर वापस लौटे, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया था.



