CG News: स्वच्छता दीदियों को बड़ी राहत, सरकार ने 93.60 करोड़ रुपये मानदेय के लिए स्वीकृत किए
CG News: छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेशभर के विभिन्न नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों को सालभर का मानदेय सुनिश्चित करने के लिए 93 करोड़ 60 लाख रुपये मंजूर किए हैं, इस निर्णय को उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से आदेशित किया.
कुल 9750 स्वच्छता दीदियों का मानदेय सुनिश्चित
सरकार की इस स्वीकृति से राज्य के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में कार्यरत कुल 9750 स्वच्छता दीदियों का मानदेय 30 सितंबर 2026 तक सुनिश्चित हो गया है, स्वच्छता दीदियों को मासिक रूप से 8,000 रुपये दिए जाएंगे, जो चुंगी क्षतिपूर्ति मद से भुगतान किया जाएगा, इस पहल का उद्देश्य मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता दीदियों का आर्थिक सम्मान सुनिश्चित करना है, सरकार ने स्पष्ट किया कि, यह राशि 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक उनके मानदेय के भुगतान के लिए उपलब्ध रहेगी.

मेहनत और समर्पण को मान्यता
स्वच्छता दीदियों की मेहनत और समर्पण को मान्यता देते हुए यह कदम न केवल उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी भूमिका को भी मजबूती देता है, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, सरकार हमेशा सफाईकर्मियों के हितों और उनके समय पर वेतन भुगतान पर ध्यान देती है.
स्वच्छ और स्वस्थ शहर की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल न सिर्फ स्वच्छता दीदियों के लिए राहत और सम्मान लेकर आई है, बल्कि शहरों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे यह संदेश जाता है कि, मेहनत और सेवा को हमेशा मूल्यवान माना जाएगा.



