CG News: विधानसभा परिसर में हुआ शिष्टाचार भेंट कार्यक्रम, सीएम साय से सतनाम पंथ प्रतिनिधिमंडल की भेंट
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कल विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सतनाम पंथ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की, यह भेंट विधायक सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई.
बाबा गुरूघासी दास जयंती महोत्सव का आमंत्रण
इस अवसर पर सतनाम पंथ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम साय को 28 दिसंबर को परम पूज्य गुरुघासी दास बाबा की जयंती महोत्सव के अवसर पर महासमुंद जिले के ग्राम साजापाली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया.

सीएम साय ने जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनाम पंथ के पदाधिकारियों का आत्मीय स्वागत करते हुए आमंत्रण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने कहा कि, पूज्य बाबा गुरुघासी दास के सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश समाज में समरसता, समानता और सद्भाव को बढ़ावा देने वाले हैं और आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं.
सामाजिक एकता और मूल्यों पर चर्चा
सीएम साय ने कहा कि, बाबा गुरुघासी दास द्वारा दिए गए सत्य, अहिंसा और मानव कल्याण के सिद्धांत समाज के लिए प्रेरणादायी हैं, ऐसे आयोजनों से सामाजिक चेतना मजबूत होती है और नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा मिलती है, इस अवसर पर सतनाम पंथ की ओर से लखनमुनि महाराज, अभय घृतलहरे सहित अन्य पदाधिकारी और प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे, सभी ने मुख्यमंत्री के साथ सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श किया और आयोजन की जानकारी साझा की.



