CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ी, अब 19 दिसंबर तक चलेगी विधानसभा
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अवधि को बढ़ा दिया गया है, अब यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जबकि पहले इसका समापन 17 दिसंबर को प्रस्तावित था, विधानसभा सचिवालय की ओर से सत्र अवधि बढ़ाए जाने की औपचारिक जानकारी दी गई है.
‘वंदे मातरम’ पर विशेष चर्चा
सत्र अवधि बढ़ाने का निर्णय सदन में लंबित विषयों और महत्वपूर्ण चर्चाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, अतिरिक्त दिनों के दौरान सदन में राष्ट्रीय महत्व के विषय ‘वंदे मातरम्’ पर विशेष चर्चा कराई जाएगी, जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विचार-विमर्श होने की संभावना है, विधानसभा का यह सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें राज्य से जुड़े कई नीतिगत और भावनात्मक विषयों पर चर्चा प्रस्तावित है, वंदे मातरम् पर होने वाली चर्चा को लेकर सदन का माहौल गर्म रहने के आसार हैं.
जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा
विधानसभा सूत्रों के अनुसार, सरकार की ओर से सत्र बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सदन की कार्यमंत्रणा समिति की सहमति के बाद मंजूरी दी गई, इससे विधायकों को राज्य और जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा का अतिरिक्त समय मिल सकेगा, शीतकालीन सत्र के दौरान अब तक प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिली है, ऊर्जा, कृषि, ग्रामीण विकास, कानून-व्यवस्था और सामाजिक योजनाओं जैसे विषयों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने रहे हैं, सत्र की अवधि बढ़ाए जाने के बाद सरकार की ओर से अपने कार्यों और नीतियों को और विस्तार से सदन के पटल पर रखने का अवसर मिलेगा.



