CG News: महिला समूह से पोषण और रोजगार, आईसीडीएस के तहत पूरक पोषण आहार का महत्वपूर्ण योगदान
CG News: एकीकृत बाल विकास सेवाएँ (आईसीडीएस) योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली छह सेवाओं में पूरक पोषण आहार एक अहम सेवा है, इसके माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं तथा 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग की किशोरी बालिकाओं को नियमित रूप से पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है.
दर्रीपारा में स्थापित पोषण आहार निर्माण यूनिट
छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा विकासखंड भैयाथान के दर्रीपारा में आकांक्षा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित पूरक पोषण आहार निर्माण यूनिट का लोकार्पण किया गया था, यह यूनिट महिलाओं की सहभागिता से संचालित एक आधुनिक संयंत्र है.
366 आंगनबाड़ी केंद्रों को होगी नियमित आपूर्ति
जिला सूरजपुर की एकीकृत बाल विकास परियोजना भैयाथान के अंतर्गत 366 आंगनबाड़ी केंद्रों को गुणवत्तापूर्ण पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराने हेतु आकांक्षा महिला स्वयं सहायता समूह, दर्रीपारा का चयन किया गया है, इस समूह द्वारा लगभग 90 लाख रुपये की लागत से मीठा शक्ति आहार एवं पौष्टिक नमकीन दलिया निर्माण के लिए आधुनिक यूनिट स्थापित की गई है.
35 मीट्रिक टन पोषण आहार का निर्माण
महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार इस यूनिट के माध्यम से परियोजना भैयाथान के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए लगभग 35 मीट्रिक टन मीठा शक्ति आहार एवं पौष्टिक नमकीन दलिया का निर्माण कर नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
महिला स्वयं सहायता समूहों को मिली आत्मनिर्भरता
इस पहल से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को समय पर पोषण आहार उपलब्ध होने के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं, यह कदम महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने और सामुदायिक विकास को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.




