CG News: जनवरी 2026 में होगा परीक्षा पे चर्चा का 9वां संस्करण, प्रधानमंत्री मोदी से सीधा संवाद
CG News: परीक्षा पे चर्चा 2026 का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा, यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का एक विशेष इंटरैक्टिव मंच है, जिसमें देश-विदेश के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक परीक्षा से जुड़े तनाव, अनुभव और सकारात्मक तैयारी को लेकर संवाद करते हैं, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए MyGov पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का अवसर
इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों से चयनित विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए परीक्षा संबंधी प्रश्नों के उत्तर देकर उनका मार्गदर्शन करेंगे, परीक्षा के दौरान तनाव कम करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से यह मंच विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है.

शिक्षक और अभिभावकों से भी करेंगे संवाद
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शिक्षक एवं अभिभावकों से भी बातचीत करते हैं, ताकि वे विद्यार्थियों को परीक्षा तनाव से उबरने में सहयोग कर सकें, यह संवाद बच्चों के सपनों और लक्ष्यों को समझने तथा उन्हें सकारात्मक वातावरण देने में सहायक होता है.
कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, शिक्षक एवं इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के अभिभावक भाग ले सकते हैं, पंजीकरण MyGov पोर्टल (innovateindia1.mygov.in) के माध्यम से किया जा सकता है, पंजीकरण के पश्चात प्रतिभागी अपना सहभागिता प्रमाण-पत्र भी डाउनलोड कर सकेंगे.
प्रश्न अपलोड करने की सुविधा
प्रतिभागी अधिकतम 500 शब्दों में अपने प्रश्न तैयार कर भारत सरकार के पोर्टल innovateindia1.mygov.in पर अपलोड कर सकते हैं, प्रश्न अपलोड करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है, पोर्टल पर पुरस्कारों से जुड़ी जानकारी और अन्य दिशा-निर्देश भी उपलब्ध हैं.
पिछले संस्करणों की सफलता
गौरतलब है कि, परीक्षा पे चर्चा 2025 के 8वें संस्करण ने देश और विदेशों में अभूतपूर्व पंजीकरण दर्ज किया था. कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता इस बात को दर्शाती है कि. यह पहल विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में प्रभावी साबित हो रही है.




