CG News: रायगढ़ में 8.89 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी, 18,176 लाख का सीधा भुगतान
CG News: रायगढ़ जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर किसानों में उत्साह और विश्वास का माहौल है, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के सतत मार्गदर्शन में जिले के 105 उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू, पारदर्शी और किसान-हितैषी तरीके से संचालित की जा रही है, टोकन जारी करने से लेकर धान की तौल, खरीदी और भुगतान तक की संपूर्ण प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध बनाया गया है.
नोडल अधिकारियों की सतत निगरानी
धान खरीदी व्यवस्था की नोडल अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, किसी भी उपार्जन केंद्र पर समस्या आने पर उसका तत्काल समाधान किया जा रहा है, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और समय पर भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे किसानों में संतोष और भरोसा बना हुआ है.
16 हजार से अधिक किसानों ने बेचा धान
जिले में अब तक 16,000 से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया है, इनमें 6,340 सीमांत किसान, 8,511 लघु किसान और 1,179 बड़े किसान शामिल हैं, धान खरीदी में लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता दिए जाने से छोटे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है.

रिकॉर्ड खरीदी और सीधे खातों में भुगतान
अब तक जिले में 8,89,778.80 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, इसके एवज में किसानों के बैंक खातों में 18,176.75 लाख रुपये से अधिक का सीधा भुगतान किया गया है, साथ हीं 3,308.76 लाख रुपये की ऋण वसूली भी की गई है, रकबा समर्पण व्यवस्था के तहत 493.754 हेक्टेयर भूमि समर्पित की गई है, जिससे वास्तविक किसानों को समय पर धान बेचने का अवसर मिल रहा है.
अवैध धान भंडारण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देशों पर जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है, अब तक 121 प्रकरण दर्ज कर 28,236.80 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है, सभी मामलों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है, जिससे बिचौलियों और कोचियों पर प्रभावी रोक लगी है.

किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं
सभी उपार्जन केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, छांव, पेयजल, तौल मशीनें एवं सुव्यवस्थित खरीदी सुनिश्चित की गई है, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने बताया कि, समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि, किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
तूहर टोकन ऐप अब 24×7
किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन तूहर टोकन ऐप के साथ-साथ ऑफलाइन टोकन व्यवस्था भी लागू है, राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार, अब तूहर टोकन ऐप 24 घंटे, सातों दिन उपलब्ध रहेगा, किसान 13 जनवरी तक अगले 20 दिनों के लिए टोकन ले सकेंगे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 2 एकड़ और उससे कम रकबा वाले किसानों को 31 जनवरी तक टोकन लेने की विशेष सुविधा दी गई है.



