CG News: शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू, पहली बार रविवार को भी लगेगा विधानसभा सत्र
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से नवा रायपुर स्थित नए भव्य विधानसभा भवन में शुरू होने जा रहा है, सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा की, उन्होंने बताया कि, राज्य के इतिहास में यह पहली बार है, जब रविवार के अवकाश दिवस पर भी विधानसभा की कार्यवाही आयोजित होगी.
टेंट से लेकर आधुनिक भवन तक
रमन सिंह ने याद दिलाया कि, 14 दिसंबर वही तारीख है, जब राज्य गठन के बाद पहली विधानसभा बैठक आयोजित हुई थी, उस समय राजकुमार कॉलेज के जशपुर हॉल में टेंट लगाकर सत्र चला था, उन्होंने कहा कि, बीते 25 वर्षों में विधानसभा ने 76 सत्र, 773 बैठकें और कुल 3456 घंटे 19 मिनट की कार्यवाही पूरी की है.
628 प्रश्न और 48 ध्यानाकर्षण
विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार, 14 से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में 4 बैठकें होंगी, अभी तक कुल 628 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें 333 तारांकित एवं 295 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं, 48 ध्यानाकर्षण, एक लोक महत्व का विषय, 9 अशासकीय संकल्प, 4 शून्यकाल मुद्दे और 77 याचिकाएँ भी पटल पर आएंगी.
अनुपूरक मांग पर होगी चर्चा
उन्होंने बताया कि, 16 दिसंबर को अनुपूरक मांगों पर चर्चा की जाएगी, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनिमय संशोधन विधेयक, 2025) को सदन में पारित किया जाएगा, विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे.




