CG News: सीएम साय का आज बस्तर–सक्ति दौरा, एक दिन में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है, मुख्यमंत्री सुबह से ही लगातार दो बड़े जिलों बस्तर और सक्ती के दौरे पर रहेंगे, जहां वे खेल, संस्कृति और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे, उनके इस दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं.
बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल
मुख्यमंत्री साय सुबह 10 बजे रायपुर से जगदलपुर (बस्तर) के लिए प्रस्थान करेंगे, वे 11:10 बजे जगदलपुर पहुंचकर बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, बस्तर ओलंपिक बस्तर संभाग के युवाओं के लिए एक बड़ा खेल मंच बन चुका है, इस आयोजन में हजारों खिलाड़ी विभिन्न पारंपरिक और आधुनिक खेलों में अपना कौशल प्रदर्शित करते हैं, मुख्यमंत्री का इसमें शामिल होना खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत माना जा रहा है.
दोपहर 1:40 बजे रायपुर वापसी
उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री 1:40 बजे रायपुर लौटेंगे, मुख्यमंत्री के इस आगमन–प्रस्थान के लिए हवाई और जमीनी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है, रायपुर लौटने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री 2:15 बजे सक्ती जिले के लिए रवाना होंगे, जहां उनका एक बड़ा आध्यात्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना निर्धारित है.
गायत्री महायज्ञ में करेंगे सहभागिता
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शाम 3 बजे सक्ती जिले में आयोजित 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में उपस्थित रहेंगे, यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, सीएम साय की उपस्थिति से आयोजन को और अधिक विशेषता प्राप्त होगी, गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में हजारों साधक और श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद है.
शाम 5 बजे रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री
महायज्ञ में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे रायपुर वापस लौटेंगे, एक ही दिन में दो जिलों का दौरा और तीन बड़े कार्यक्रम इस बात का प्रमाण हैं कि, मुख्यमंत्री लगातार राज्यभर में विकास, खेल, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, सीएम विष्णुदेव साय का आज का बस्तर–सक्ति दौरा न सिर्फ प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह खेल, संस्कृति और आध्यात्मिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, उनकी उपस्थिति से सभी आयोजनों में उत्साह का माहौल है.




