CG News: छत्तीसगढ़ में नवाचार को नई गति, धमतरी में टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड का भव्य आयोजन
CG News: धमतरी जिले ने छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिला प्रशासन धमतरी और खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने वैश्विक स्तर के स्टार्टअप एक्सीलरेटर टेकस्टार्स के सहयोग से 28 से 30 नवंबर तक तीन दिवसीय टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी 2025 का सफल आयोजन किया, यह आयोजन पहली बार किसी गैर-महानगरीय जिले में होने के कारण धमतरी को उभरते स्टार्टअप केंद्र के रूप में पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित हुआ.
20 मेंटर्स और 10 निवेशकों की भागीदारी
कार्यक्रम में 100 से अधिक युवाओं, 50 संभावित स्टार्टअप टीमों, 20 अनुभवी मेंटर्स और 10 से अधिक निवेशकों ने हिस्सा लिया, प्रतिभागियों ने 54 घंटों की चुनौतीपूर्ण कार्यशैली में अपने विचारों को कार्यात्मक मॉडल में बदलने का प्रशिक्षण लिया, उन्हें बिजनेस मॉडलिंग, मार्केट रिसर्च, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, पिच डेक निर्माण और स्केलिंग रणनीतियों पर विस्तृत मार्गदर्शन मिला.
अनेक क्षेत्रों पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
मेंटर्स ने टेक्नोलॉजी, कृषि-नवाचार, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स, फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन और डिजिटलीकरण से जुड़े स्टार्टअप आइडियाज पर गहन प्रशिक्षण दिया, कई अभिनव अवधारणाएँ निवेशकों का ध्यान केंद्रित करने में सफल रहीं.
जिला प्रशासन की पहल
जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि, इस आयोजन ने सिद्ध किया है कि धमतरी के युवा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता रखते हैं, जिले में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन प्रत्येक वर्ष जारी रहेंगे, जिससे युवाओं को बड़े शहरों जैसी सभी सुविधाएँ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी.
स्थानीय स्टार्टअप्स को लाभ
एआईसी महिंद्रा के सीईओ और कार्यक्रम फैसिलिटेटर श्री इस्माइल अकबानी ने इसे छत्तीसगढ़ का सबसे सुव्यवस्थित और प्रभावी स्टार्टअप वीकेंड बताया, विकासगढ़ के संस्थापक मेराज मीर ने बताया कि टेकस्टार्स, जिसने 2006 से दुनिया भर में हजारों स्टार्टअप्स को गति दी है, अब धमतरी के युवाओं को सीधे वैश्विक नेटवर्किंग और निवेश अवसर प्रदान कर रहा है.
नियमित आयोजन और संस्थागत स्टार्टअप समर्थन
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि, आगे भी धमतरी में इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से होते रहेंगे, इससे युवाओं को सतत मेंटरशिप, निवेश संभावनाएँ और बिजनेस नेटवर्क मिलता रहेगा, जो जिले को स्थायी स्टार्टअप हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.



