CG News: निमोरा स्कूल की खस्ताहाल स्थिति पर उठे सवाल, टूटी दीवारें, गंदे शौचालय और सुविधाओं का अभाव
CG News: अभनपुर क्षेत्र के ग्राम निमोरा में स्थित शासकीय स्कूल की स्थिति आज उस स्तर पर पहुंच चुकी है, जहां बच्चों की सुरक्षा और भविष्य दोनों खतरे में पड़ गए हैं, स्कूल की दीवारें कई जगहों से पूरी तरह टूट चुकी हैं, प्लास्टर झड़ रहा है और छतों में दरारें साफ दिखाई देती हैं, बच्चों को रोज़ाना इसी जोखिम के बीच पढ़ाई करनी पड़ती है। परिजनों का कहना है कि, यदि समय रहते मरम्मत न की गई तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है, बच्चों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है, परंतु फिलहाल स्कूल की जर्जर अवस्था प्रशासन की अनदेखी का बड़ा प्रमाण बन चुकी है.
शौचालयों की खराब स्थिति
शौचालयों की बदहाल स्थिति स्थिति को और विकट बनाती है, स्कूल में उपलब्ध शौचालय इतने गंदे, टूटे और अस्वच्छ हैं कि, छात्र-छात्राएँ मजबूरी में उन्हें उपयोग करने से बचते हैं, पानी की व्यवस्थित व्यवस्था ना होने से साफ-सफाई का कोई प्रबंध नहीं हो पाता, इससे न केवल बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है, बल्कि लड़कियों को विशेष रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, कई छात्र स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के डर से स्कूल में शौचालय का उपयोग ही नहीं करते, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है, ऐसी स्थिति में शिक्षा का माहौल दयनीय हो जाता है और स्कूल की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
प्रशासन से बेहतर सुविधाओं की मांग
गांव के लोगों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की मांग की है, उनका कहना है कि, स्कूल में मरम्मत और सुधार का कार्य अत्यंत आवश्यक है, ताकि, बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और उपयुक्त शैक्षणिक माहौल मिल सके, वे चाहते हैं कि, न सिर्फ दीवारों और शौचालयों की मरम्मत हो, बल्कि पीने के पानी, कक्षाओं की व्यवस्था, खेल मैदान और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाए, ग्रामीणों को उम्मीद है कि, प्रशासन उनकी आवाज़ सुनेगा और जल्द ही स्कूल को सुधारने का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि, आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य का आधार मिल सके.




