CG News: छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद उन्मूलन में रचा इतिहास, CM साय ने साझा किया रोडमैप
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लक्ष्य—“31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूर्ण उन्मूलन”—की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दो वर्षों में 500 से अधिक माओवादी मुठभेड़ों में न्यूट्रलाइज हुए, जबकि 4,000 से अधिक नक्सली ने आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी दी। यह नक्सलवाद की कमजोरी और राज्य में स्थायी शांति की ओर बढ़ते कदम का स्पष्ट संकेत है।
पुनर्वास नीति और सामाजिक परिवर्तन
सरकार की नई पुनर्वास नीति के तहत—
• 15,000 प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति
• 3 साल तक 10,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता
• कौशल विकास और रोजगार-प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में “गोलीबारी की भाषा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ना” अब वास्तविकता बन रहा है। पंडुम कैफ़े जैसे नवाचार सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक हैं।
बस्तर में बुनियादी सुविधाएँ
सुरक्षा कैंपों और प्रशासन की बेहतर पहुँच के कारण 400+ गाँव पुनः आबाद हो चुके हैं।
नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से इन क्षेत्रों में—
• सड़क, बिजली, पेयजल
• स्वास्थ्य सुविधाएँ, शिक्षा
जैसी सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं।
बस्तर का भविष्य – उद्योग और रोजगार
मुख्यमंत्री ने बस्तर को भविष्य के विकास का बड़ा केंद्र बताया। नई औद्योगिक नीति (2024–30) में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
वनोपज आधारित वैल्यू एडिशन और ग्रामीण उद्यमिता से स्थायी रोजगार और आय सुनिश्चित की जा रही है।
पर्यटन और वैश्विक पहचान
बस्तर में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। प्रमुख आकर्षण—
• कुटुमसर गुफा
• झरने
• अबूझमाड़ के जंगल
• जनजातीय सांस्कृतिक धरोहर
होम-स्टे मॉडल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और बस्तर वैश्विक नक्शे पर पहचान बना रहा है।
शहीद जवानों और जनता की जीत
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक प्रगति शहीद जवानों, सुरक्षा बलों और जनता के विश्वास की जीत है। बस्तर अब नक्सलवाद मुक्त होकर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहा है.



