CG News: साय मंत्रिमंडल की अहम बैठक 10 दिसंबर को, कई बड़े फैसले संभव
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की अगली मंत्रिपरिषद बैठक 10 दिसंबर को मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक प्रशासनिक और नीतिगत फैसलों के उद्देश्य से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, सभी विभाग अपने प्रस्ताव लेकर बैठक में शामिल होंगे.
पिछली बैठक में जनहित के कई फैसले
3 दिसंबर को हुई पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए थे, माना जा रहा है कि, 10 दिसंबर की बैठक में इन फैसलों के अमल की समीक्षा की जाएगी और नए प्रारूपों पर भी चर्चा होगी, राजनीतिक हलकों में यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछली कैबिनेट ने राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को राहत देने वाले प्रमुख प्रस्ताव पास किए थे.
मुख्यमंत्री ऊर्जा राहत जन अभियान को मंजूरी
पिछली बैठक में सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत देने के लिए M-URJA अभियान को हरी झंडी दी थी, इसके तहत 1 दिसंबर 2025 से 200 यूनिट/महीना तक 50% बिजली बिल छूट और 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी, इस निर्णय से लाखों घरों को सीधा फायदा मिलेगा.
200–400 यूनिट उपभोक्ताओं के लिए विशेष राहत
एक साल तक 200–400 यूनिट उपभोग करने वालों को 200 यूनिट तक 50% बिल छूट मिलेगी,लगभग 6 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ होगा, ताकि वे पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने की दिशा में आगे बढ़ सकें.
सोलर प्लांट पर अतिरिक्त सब्सिडी
राज्य सरकार ने सोलर प्लांट स्थापना पर अतिरिक्त सहायता देने का फैसला किया, इसमें 1 kW पर ₹15,000 सब्सिडी और 2 kW या अधिक क्षमता पर ₹30,000 सब्सिडी दी जाएगी, इससे राज्य में हाफ बिजली से फ्री बिजली की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
सरकारी खरीद प्रक्रिया में सुधार
कैबिनेट ने भंडार क्रय नियमों में संशोधन स्वीकृत किया, ताकि, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिले, जेम पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी खरीद संभव हो और खरीद प्रक्रिया सरल और समयबचत वाली बने.
दो नए विधेयकों को मंजूरी
कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दी थी, पहला छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 और दूसरा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना संशोधन विधेयक 2025 को, इनसे उच्च शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा.
अगली बैठक में संभावित फैसलें
उम्मीद है कि, 10 दिसंबर की बैठक में पिछली बैठक के फैसलों की समीक्षा होगी और नए नीतिगत निर्णय सामने आएंगे, इसके अलावा बिजली राहत, उद्योग, शिक्षा और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार संभव है, इस बैठक को राज्य की भविष्य की नीतियों के लिए अहम माना जा रहा है.




