CG News: बस्तर के वनांचल में विकास की रफ़्तार, कोंडापल्ली में पहली बार मोबाइल नेटवर्क शुरू
CG News: नियद नेल्ला नार योजना के तहत बस्तर संभाग के दुर्गम इलाकों तक विकास की रोशनी तेजी से पहुँच रही है, बीजापुर जिले के कोंडापल्ली गाँव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क शुरू होते ही खुशी की लहर दौड़ गई, वर्षों से बाहरी दुनिया से कटे ग्रामीणों ने इस पल को उत्सव की तरह मनाया.
समुदायों के सपने साकार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, कोंडापल्ली में मोबाइल नेटवर्क का शुरू होना केवल एक मोबाइल टावर खड़ा होना नहीं, बल्कि दशकों से अलग-थलग समुदायों के सपनों का साकार होना है, सरकार का संकल्प है कि, बस्तर का हर गांव मुख्यधारा और डिजिटल सुविधाओं से जुड़ सके.
पहली बार दुनिया से सीधा जुड़ाव
तेलंगाना–छत्तीसगढ़ सीमा पर बसे कोंडापल्ली जैसे घने वनांचल में सड़क, बिजली और पेयजल जैसी सुविधाओं का वर्षों से अभाव रहा है, ऐसे में मोबाइल टावर लगना स्थानीय लोगों के लिए तकनीकी सुविधा से अधिक बाहरी दुनिया से पहला वास्तविक जुड़ाव साबित हुआ.
रैली, पूजा और पारंपरिक नृत्य से स्वागत
टावर सक्रिय होने की घोषणा के बाद ग्रामीणों की खुशी चरम पर थी, महिलाएँ, पुरुष और बच्चे रैली निकालकर टावर स्थल तक पहुँचे और पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना की, माँदर की थाप पर गांव उत्सव की तरह झूम उठा, सुरक्षा बलों ने भी ग्रामीणों के साथ मिठाइयाँ बाँटकर खुशी में सहभागिता की.
नेटवर्क सुविधा बनेगी विकास का प्रवेश द्वार
मोबाइल नेटवर्क मिलने से अब ग्रामीणों को बैंकिंग सेवा, आधार एवं राशन सत्यापन, स्वास्थ्य योजनाएँ, पेंशन सुविधाएँ और ऑनलाइन शिक्षा जैसी अनेकों सुविधाएं मिलेंगी, जो अब तक पहुँच से दूर थीं, वे अब सामुदायिक रूप से उपलब्ध होंगी, सरकार की इस योजना का उद्देश्य बस्तर के संवेदनशील व दुर्गम क्षेत्रों में तेज़ी से बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाना है, पिछले दो वर्षों में कुल 728 नए टावर स्थापित, 449 टावरों का 2G से 4G अपग्रेड और सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सुविधाएँ तेजी से पहुँचाई जा रही हैं.
कोंडापल्ली में तेजी से आ रहे बदलाव
दिसंबर 2024 में कैम्प स्थापित होने के बाद से BRO द्वारा 50 किमी सड़क का पुनर्निर्माण जारी, दो महीने पहले पहली बार बिजली पहुँची, बच्चों की पढ़ाई और छोटे व्यवसायों में बड़ा सुधार, इसके अलावा प्रशासन नियमित रूप से पहुँचकर सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करा रहा है.
संचार सुविधा से ग्रामीणों को नया भरोसा
मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत ने दिखाया है कि, अब सबसे दुर्गम इलाके भी विकास से अछूते नहीं रहेंगे, ग्रामीणों को विश्वास है कि, उनका गाँव अब राज्य के अन्य हिस्सों की तरह डिजिटल दुनिया से जुड़कर आगे बढ़ेगा.




