CG News: नवा रायपुर में सबसे बड़ा फूड–ड्रग लैब, खाद्य सामग्री व दवाओं की जांच अब घंटों में
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार नवा रायपुर में मध्य भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला बनाने जा रही है, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि, यह लैब डेढ़ एकड़ परिसर में तैयार होगी और इसके शुरू होने के बाद नकली खाद्य सामग्री तथा दवाओं की जांच पहले से कहीं ज्यादा तेज हो जाएगी.
रिपोर्ट अब घंटों में मिलेगी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, वर्तमान में छत्तीसगढ़ को कई नमूनों की जांच के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसके कारण रिपोर्ट आने में कई-कई महीने लग जाते हैं, नई अत्याधुनिक लैब शुरू होने के बाद रिपोर्ट कुछ घंटों में उपलब्ध होगी और कार्रवाई में तेजी आएगी, इसके अलावा राज्य की बाहरी लैब पर निर्भरता पूरी तरह खत्म होगी.
100 करोड़ तक का खर्च
मुख्य बजट 2025–26 में शामिल इस परियोजना को अब 46.49 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है, मशीनें लगने और लैब पूरी तरह क्रियाशील होने तक लागत 100 करोड़ रुपये तक पहुँच जाएगी, यह मध्य भारत का सबसे आधुनिक परीक्षण केंद्र होगा.
नकली उत्पादों पर लगेगी रोक
इस नई लैब से खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी, नकली एवं मिलावटी दवाओं की पहचान तेजी से होगी, स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता बढ़ेगी और राज्य में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को नया स्तर मिलेगा.




