CG News: बस्तर में सबसे बड़ी सफलता, 1.30 करोड़ इनामी 18 नक्सली ढेर
CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर–दंतेवाड़ा सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है, बुधवार से शुरू हुई यह मुठभेड़ लगभग 20 घंटे तक चली, जिसमें सुरक्षा बलों ने 18 इनामी नक्सलियों को मार गिराया, इन सभी पर कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
मुठभेड़ में 3 जवान शहीद
जहाँ एक ओर सुरक्षा बलों को ऐतिहासिक सफलता मिली, वहीं इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए, इसके अलावा 2 जवान घायल हैं, जिनका इलाज रायपुर में जारी है, जवानों के इस बलिदान को पूरे प्रदेश में सलाम किया जा रहा है.
बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने कई आधुनिक हथियार बरामद किए हैं, जिनमें AK-47 रायफलें, LMG 303, ऑटोमैटिक हथियार और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद शामिल हैं, यह बरामदगी बताती है कि, नक्सली काफी समय से बड़े हमलों की तैयारी कर रहे थे.
16 नक्सलियों की पहचान हो चुकी
अब तक मारे गए 18 नक्सलियों में से 16 की पहचान कर ली गई है, इनमें 9 पुरुष नक्सली और 9 महिला नक्सली हैं, सभी 18 पर कुल ₹1.30 करोड़ का इनाम घोषित था, यह ऑपरेशन हाल के वर्षों में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है.
बुधवार को हुई थी मुठभेड़
बुधवार सुबह 9 बजे DRG, STF, COBRA और CRPF की संयुक्त टीम वेस्ट बस्तर डिवीजन के जंगलों में सर्चिंग कर रही थी, इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी, सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और घंटों चली इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ.
सुरक्षा एजेंसियों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
यह ऑपरेशन लंबे समय से सक्रिय बड़े माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने वाला और वेस्ट बस्तर में नक्सली प्रभाव को कम करने की दिशा में बड़ा कदम है, सुरक्षा बलों के समन्वय और रणनीति की बड़ी सफलता है, प्रदेश और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त टीम के साहस और रणनीति की सराहना की है.




