CG News: बीजापुर मुठभेड़ में तीन जवान शहीद, सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने रायपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि, इस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, राज्यपाल की उपस्थिति भी इस कार्यक्रम को विशेष गौरव प्रदान करेगी.
मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
सीएम साय ने बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए DRG के तीन जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने कहा कि, “हमारे जवान मजबूत इच्छाशक्ति के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, उनकी शहादत को हम सलाम करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि, परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले,” उन्होंने बताया कि, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है और काफी संख्या में नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं.
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी : डिप्टी CM
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जानकारी दी कि, बीजापुर ऑपरेशन में 16 नक्सली मारे गए हैं, उन्होंने कहा कि, “हमने तीन वीर जवानों को खोया है, नक्सलियों की यह कायराना हरकत है, लेकिन जवानों की शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.”
नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में लगातार सफलता
सरकार के अनुसार प्रदेश में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है और राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए पूरी दृढ़ता के साथ काम कर रही है.



