CG News: रायपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, PMO नाम बदलने पर बड़ा बयान
CG News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल रायपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कई समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए.
नए नाम पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और केंद्रीय सचिवालय का नाम बदलने के फैसले पर उन्होंने कहा, “यह राजनीतिक निर्णय हैं… और जो परिवर्तन किया गया है, वह अच्छा किया गया है,” जब उनसे ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के बारे में सवाल पूछा गया, तो पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने स्पष्ट किया कि, यह विषय अभी संसद में पेंडिंग है, इसलिए आगे की प्रक्रिया वहीं तय होगी.
रायपुर आगमन पर उत्साह से स्वागत
रायपुर एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति का अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया, दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उनका यह दौरा राजनीतिक और शैक्षणिक दोनों ही दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.




