CG News: बलौदाबाजार को 194 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, CM साय ने किया लोकार्पण
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बलौदाबाजार जिले के सुहेला को 194.79 करोड़ रूपए से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी, इसमें 41.91 करोड़ रूपए के 94 विकास कार्यों का लोकर्पण और 152.87 करोड़ रूपए के 80 विकास कार्यों का भूमिपूजन उनके द्वारा किया गया.
CM साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल
यह कार्यक्रम तहसील मुख्यालय सुहेला के दुर्गोत्सव मैदान में आयोजित किया गया था, इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की, इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.
हितग्राहियों को सौंपी गई आवास की चाभी
इस कार्यक्रम में 16,013 हितग्राहियों को 5 करोड़ रूपए से भी अधिक की सामग्री और चेक वितरित किए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1,073 पात्र हितग्राहियों को आवास की चाभी सौंपी गई, इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत 5,000 किसानों को उनके अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया.
8,333 छात्रों को पोस्ट – मैट्रिक छात्रवृति
आदिवासी विकास विभाग द्वारा 8,333 छात्रों को लगभग 4.25 करोड़ रूपए की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति प्रदान की गई, छत्तीसगढ़ महिला कोष के अंतर्गत महिला स्व – सहायता समूहों और सक्षम योजना के 16 हितग्राहियों को 25 लाख रूपए के चेक वितरित किए गए, साथ हीं खादी ग्रामोद्योग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 हितग्राहियों को 9.69 लाख रूपए और ‘हम होंगे कामयाब’ योजना के अंतर्गत 60 हितग्राहियों को 6.81 लाख रूपए के चेक वितरित किए गए.



