CG News: CM साय ने किया केंद्र के नए नामकरण का स्वागत, नक्सल सरेंडर पर की चर्चा
CG News: रायगढ़ दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को रायपुर में मीडिया से चर्चा की, इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के नए नामकरण निर्णय, नक्सली आत्मसमर्पण और छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष से जुड़े कार्यक्रमों पर महत्वपूर्ण बयान दिए.
नए नामों का CM ने किया स्वागत
केंद्र सरकार द्वारा महत्वपूर्ण परिसरों के नाम बदलने पर मुख्यमंत्री साय ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की, नए परिवर्तित किए गए नामों में प्रधानमंत्री कार्यालय का नया नाम ‘सेवा तीर्थ’, राजभवन का नया नाम ‘लोक भवन’ और केन्द्रीय सचिवालय का नया नाम ‘कर्तव्य भवन’ रखा गया है, उन्होंने कहा कि, “यह बहुत ही सराहनीय पहल है, इन नामों में राष्ट्र सेवा, कर्तव्य और जिम्मेदारी की भावना स्पष्ट प्रतिबिंबित होती है. मैं इस निर्णय का दिल से स्वागत करता हूँ.”
नक्सलियों पर सरकार की नीति सफल : CM साय
सीएम साय ने बताया कि, प्रदेश में नक्सली हिंसा लगातार कम हो रही है और आत्मसमर्पण की दर तेजी से बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि,“सरकार की पुनर्वास नीति बेहद प्रभावी साबित हो रही है, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आर्थिक सहायता, सुरक्षा और मुख्यधारा से जुड़ने के अवसर दिए जा रहे हैं, इसका सकारात्मक असर जमीन पर दिखाई दे रहा है.” उन्होंने कहा कि, बड़ी संख्या में नक्सली हथियार छोड़कर शांति और विकास का मार्ग अपना रहे हैं.
रजत जयंती के लिए ख़ास आयोजन
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष को खास बनाने के लिए सरकार कई आयोजन कर रही है, सीएम साय ने बताया कि, साहित्य उत्सव इस वर्ष का प्रमुख आकर्षण होगा, जिसमें देशभर से 100 से अधिक साहित्यकार शामिल होंगे, यह आयोजन जनवरी 2026 में प्रस्तावित किया जाएगा, इससे राज्य की संस्कृति और साहित्य को नया आयाम मिलेगा, उन्होंने कहा कि, यह उत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा देगा.



