CG News: छत्तीसगढ़ टीम ने पोलो में किया शानदार प्रदर्शन, CM साय ने दी बधाई
CG News: राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंतरराष्ट्रीय पोलो टूर्नामेंट में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों से सौजन्य भेंट की, मुख्यमंत्री साय ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी उत्साह और मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का गौरव
छत्तीसगढ़ की टीम ने 22 से 29 नवम्बर 2025 तक इंफाल में आयोजित 15वें मणिपुर अंतरराष्ट्रीय पोलो टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, यह अवसर इसलिए विशेष था क्योंकि पहली बार किसी राज्य को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया, छत्तीसगढ़ टीम ने अमेरिका, कोलंबिया, इंडियन पोलो एसोसिएशन और अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा कर राज्य का नाम रोशन किया.
आदिवासी युवाओं की खेल प्रतिभा को बढ़ावा
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं में खेल की अपार प्रतिभा है, “खेल से शक्ति” पहल के तहत दंतेवाड़ा और कांकेर के प्रतिभाशाली छात्रों को घुड़सवारी और पोलो का प्रशिक्षण दिया गया, इस पहल का उद्देश्य आदिवासी युवाओं को खेल, शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाना है.
संस्थागत सहयोग और प्रशिक्षण की भूमिका
इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे छत्तीसगढ़ शासन, भारतीय सेना (एनसीसी), दंतेवाड़ा और कांकेर जिला प्रशासन, ब्रीगो एंड हेक्टर इक्वेस्ट्रियन मैनेजमेंट कंपनी और अन्य संस्थानों का संयुक्त योगदान रहा, प्रशिक्षकों ने भारतीय सेना के अनुभवी पोलो खिलाड़ियों के सहयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया.
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
इस उपलब्धि से स्पष्ट होता है कि, राज्य सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवश्यक संसाधन और अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, मुख्यमंत्री ने आदिवासी युवाओं की खेल प्रतिभा को और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया.



