CG News: राज्य में शुरू हुई ‘मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना’ – शहर होंगे आधुनिक और स्मार्ट
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष शहरों में आइकॉनिक विकास कार्यों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना की शुरुआत की है, पहले चरण में इसे राज्य के सभी 14 नगर निगमों में लागू किया गया है.
13 नगर निगमों में 26 कार्य मंजूर
उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की स्वीकृति के बाद अब तक 13 नगर निगमों में 429.45 करोड़ रुपये के 26 कार्य मंजूर किए जा चुके हैं, इनमें मरीन ड्राइव विस्तार, ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, हाइटेक बस स्टैंड, रोड जंक्शन और गौरव पथ, तालाब एवं उद्यान सौंदर्यीकरण, जल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण, कॉरिडोर और बाइपास निर्माण शामिल हैं, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, कई कार्यों के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं.
योजना से शहरों की सूरत और सीरत बदलेगी : CM साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, यह योजना शहरों के सतत विकास और नागरिक-केंद्रित समाधान को ध्यान में रखकर बनाई गई है, उनके अनुसार, यह प्रयास छत्तीसगढ़ के शहरों को आधुनिक, सुंदर और जीवंत बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा.
यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा : अरुण साव
अरुण साव ने बताया कि इस योजना के माध्यम से मुख्य सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण, बाइपास और फ्लाईओवर, अंडर-पास, सर्विस लेन और रिवरफ्रंट और बड़े उद्यानों के निर्माण जैसे बड़े कार्य किए जाएंगे, योजना का उद्देश्य भीड़भाड़ कम करना, सुगम यातायात, और शहरों को पर्यावरण अनुकूल बनाना है, इसमें ऐसे आइकॉनिक प्रोजेक्ट शामिल होंगे जो प्रत्येक शहर की पहचान बन सकें.
जिला स्तरीय समिति करेगी मॉनिटरिंग
योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित की गई है, कलेक्टर – अध्यक्ष, नगर निगम आयुक्त – सदस्य–सह–सचिव और पीडब्ल्यूडी व पीएचई के कार्यपालन अभियंता – सदस्य होंगे, समिति नियमित समीक्षा कर तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करेगी.



