CG News: गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण
CG News: छत्तीसगढ़ में दिसंबर माह गतिविधियों से भरपूर रहने वाला है, हाल ही में चार दिवसीय रायपुर प्रवास पूरा कर लौटे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, 13 दिसंबर को वे जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का प्रदर्शन
अमित शाह की यात्रा कई संदेशों से भरी होगी, इसी दिन प्रदेश सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल का उत्सव भी मनाने जा रही है, जिससे यह दौरा और अधिक राजनीतिक महत्व प्राप्त कर चुका है, सरकार अपने दो वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने की पूरी तैयारी कर चुकी है, इसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापन पर प्रगति, जनजातीय क्षेत्रों में विकास कार्य जैसे मुद्दे शामिल रहेंगे, शाह की उपस्थिति इन उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने का काम करेगी.
जेपी नड्डा का 22 दिसम्बर को राज्य दौरा
दिसंबर में एक और प्रमुख आयोजन तय है, 22 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आएंगे, उनका कार्यक्रम भी राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जेपी नड्डा विकास योजनाओं का जायजा लेंगे और शासन-प्रशासन की दिशा पर प्रतिक्रिया देंगे, साथ हीं आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर संकेत देंगे, उनका दौरा केंद्र और राज्य नेतृत्व के संबंधों को और मजबूत करेगा.
11 दिसम्बर से बस्तर ओलंपिक
बस्तर ओलंपिक 2025 इस साल चर्चा में है, 11 दिसंबर से जगदलपुर में संभाग स्तरीय आयोजन की शुरुआत होगी, जिसमें लगभग 3,500 खिलाड़ी पारंपरिक और आधुनिक खेलों में भाग लेंगे, पिछले वर्ष भी अमित शाह इस आयोजन में शामिल हुए थे, उनकी लगातार मौजूदगी दिखाती है कि, केंद्र सरकार बस्तर क्षेत्र के विकास, सुरक्षा और सांस्कृतिक उन्नयन को विशेष प्राथमिकता दे रही है.
सामाजिक समावेशन और पुनर्वास की पहल
डिप्टी सीएम अरुण साव के अनुसार, समापन समारोह में खिलाड़ियों के साथ-साथ, नक्सल हिंसा से प्रभावित लोग और पुनर्वासित नक्सली भी शामिल होंगे, यह प्रयास सामाजिक समावेशन और शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक महीना
कुल मिलाकर, दिसंबर 2025 राजनीतिक रूप से अत्यंत सक्रिय, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण महीने के रूप में सामने आ रहा है, अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगी, वहीं बस्तर ओलंपिक जैसे कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत करेंगे.



