CG News: PM मोदी का बड़ा संदेश, AI, नए कानून और आधुनिक पुलिसिंग पर जोर
CG News: नवा रायपुर स्थित IIM में आयोजित 60वीं अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ, तीन दिवसीय इस महत्त्वपूर्ण सम्मेलन का विषय था, ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम,’ सम्मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण, संवेदनशीलता और जवाबदेही को समय की जरूरत बताया.
पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आज की युवा पीढ़ी पुलिस से दक्षता, संवेदनशीलता और त्वरित प्रतिक्रिया की उम्मीद करती है, इसलिए पुलिस को जनता के साथ विश्वसनीय, प्रभावी और मानवीय व्यवहार अपनाने की दिशा में तेजी से बदलाव लाना होगा.
पीएम मोदी ने दिए निर्देश
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई प्रमुख मुद्दों पर जोर दिया, जैसे कि, AI आधारित इंटेलिजेंस सिस्टम तैयार करना, नेटग्रिड के अंतर्गत एकीकृत डेटाबेस का प्रभावी उपयोग, निर्जन द्वीपों और संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए नई रणनीतियां, नए कानूनों, जैसे भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता पर जन जन-जागरूकता, पर्यटक पुलिस को फिर से सक्रीय करना और शहरी पुलिस व्यवस्था को पूरी तरह आधुनिक बनाना.
फोरेंसिक क्षमता बढ़ाने पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि, फोरेंसिक विज्ञान आपराधिक जांच का भविष्य है, उन्होंने विश्वविद्यालयों और संस्थानों को फोरेंसिक-आधारित केस स्टडी विकसित करने और जांच में विज्ञान आधारित तकनीकों को बढ़ावा देने का आग्रह किया.
पीएम मोदी की महत्वपूर्ण टिप्पणी
पीएम मोदी ने कहा कि, प्रतिबंधित संगठनों की नियमित निगरानी आवश्यक है और वामपंथी उग्रवाद मुक्त क्षेत्रों में समग्र विकास पर जोर, तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नए मॉडल अपनाना और नशा तस्करी से निपटने में एजेंसी समन्वय, पुनर्वास और सामुदायिक भागीदारी अनिवार्य है.
विजन 2047 पर चर्चा
सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिनमें आतंकवाद-निरोध व कट्टरपंथ-निरोध में नई प्रवृत्तियाँ, महिलाओं की सुरक्षा में तकनीक का उपयोग, विदेशों में रह रहे भगोड़ों को वापस लाने की रणनीतियाँ, प्रभावी अभियोजन और फोरेंसिक मजबूती और 2047 के लिए पुलिस व्यवस्था का दीर्घकालिक खाका मुख्य विषय रहा.
पीएम मोदी ने पुलिस प्रमुखों को दिए निर्देश
प्रधानमंत्री ने पुलिस प्रमुखों को निर्देश देते हुए, चक्रवात, बाढ़, भू-संकट और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए ठोस तैयारी, ‘चक्रवात दित्वा’ जैसी स्थितियों में तेज़ और समन्वित प्रतिक्रिया और सक्रिय योजना और एकीकृत सरकारी दृष्टिकोण को अनिवार्य बताया.
पुलिसिंग की कार्यशैली में बदलाव की जरुरत : PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि, विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पुलिसिंग की कार्यशैली, प्रशिक्षण, तकनीक और मानसिकता में बड़े बदलाव की जरूरत है. समापन सत्र में पीएम मोदी ने IB के अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और शहरी पुलिसिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन शहरों को सम्मानित किया, ये अवॉर्ड पहली बार शुरू किए गए हैं, ताकि शहरी पुलिसिंग में नवाचार को प्रोत्साहन मिल सके.
देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी मौजूद रहे
सम्मेलन में देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारीयों के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, केन्द्रीय गृह सचिव, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी – आईजी और CAPF व केन्द्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख शामिल थे, इसके अलावा देशभर से 700 से अधिक अधिकारी वर्चुअली जुड़े.



