CG News: DG –IG कॉन्फ्रेंस का समापन, छत्तीसगढ़ बना राष्ट्रीय सुरक्षा चिंतन का केंद्र
CG News: नवा रायपुर स्थित IIM में आयोजित तीन दिवसीय 60वीं अखिल भारतीय DG-IG कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक समाप्त हो गई, देशभर के शीर्ष पुलिस एवं सुरक्षा नेतृत्व की मौजूदगी ने रायपुर को तीन दिनों तक राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीतियों के केंद्र में ला दिया.
राज्य के लिए गौरवपूर्ण अवसर: CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्मेलन की सफलता पर कहा कि ,छत्तीसगढ़ में DG-IG कॉन्फ्रेंस का आयोजन होना राज्य के लिए गौरवपूर्ण अवसर है, उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और देशभर के DGP, IG व अन्य सुरक्षा प्रमुखों की उपस्थिति ने सम्मेलन की गरिमा और महत्व को कई गुना बढ़ा दिया.
सुरक्षा नीति और समन्वय पर गहन चर्चा
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि, रायपुर में आयोजित यह सम्मेलन राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों, रणनीतिक समन्वय, पुलिसिंग सुधार, और आतंरिक सुरक्षा चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच बना, तीन दिनों तक देश के सर्वोच्च नेतृत्व और सुरक्षा तंत्र के शीर्ष अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में रहकर कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश और निर्णय लिए, जो आने वाले वर्षों में देश की सुरक्षा को नई मजबूती प्रदान करेंगे.
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद
सीएम साय ने DG-IG कॉन्फ्रेंस के सुचारू संचालन के लिए सभी विभागों और टीमों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा बलों, प्रशासनिक अधिकारियों, समन्वय से जुटे कर्मियों और आतिथ्य एवं प्रबंधन से जुड़े सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया, सीएम साय ने कहा कि, इन सबके सामूहिक प्रयास ने इस बड़े राष्ट्रीय आयोजन को पूरी तरह सफल और यादगार बनाया.
छत्तीसगढ़ को मिली नई पहचान
इस सम्मेलन ने न केवल राज्य की सजग सुरक्षा व्यवस्था को प्रदर्शित किया, बल्कि छत्तीसगढ़ को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति निर्धारण का प्रमुख केंद्र भी साबित किया.



