CG News: रायपुर को मेडिकल सिटी बनाने की परियोजना, 8 राज्यों को मिलेगी सुविधा
CG News: छत्तीसगढ़ का नवा रायपुर जो पहले से हीं शिक्षा, उद्योग, स्वच्छ वातावरण और उत्कृष्ट कनेक्टिविटी का मुख्य केंद्र रहा है और अब नवा रायपुर में हीं में विकसित की जा रही ‘मेडिसिटी’ परियोजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक क्रांति की तरह उभर रही है, यह परियोजना भारत के विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
8 राज्यों को मिलेगी सुविधा
नवा रायपुर में मेडिसिटी इसे राष्ट्रीय हेल्थकेयर कैपिटल के रूप में स्थापित करने जा रहा है, यह नई परियोजना छत्तीसगढ़ हीं नहीं, बल्कि ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लिए भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का मजबूत विकल्प साबित होगी.
रोजगार के अवसर निर्मित
मेडिसिटी मात्र एक मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि आर्थिक गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र बनेगा, स्वास्थ्य, फार्मा, वेलनेस, मेडिकल एजुकेशन और सपोर्ट सेवाओं में हजारों रोजगार के अवसर निर्मित होंगे, साथ हीं आसपास किफायती आवास और व्यवसायिक अवसर भी विकसित होंगे.
मेडिकल आधार को मजबूती देने वाले हॉस्पिटल
नवा रायपुर में पहले से हीं श्रीसत्य साईँ संजीवनी हॉस्पिटल और बालको कैंसर हॉस्पिटल जैसे संस्थान मौजूद हैं, जो मेडिकल आधार को मजबूती दे रहे हैं, बाल ह्रदय और कैंसर उपचार में ये हॉस्पिटल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं, इससे मेडिसिटी की उपयोगिता और बढ़ जाती है.
आने वाले वर्षों में सेवाएं प्रदान करेगी : CM साय
नवा रायपुर मेडिसिटी आने वाले वर्षों में पूरे क्षेत्र को आधुनिक, सुलभ और किफायती सेवाएं प्रदान करेगी, नवा रायपुर आने वाले दशकों में छत्तीसगढ़ की आर्थिक, स्वास्थ्य और सामाजिक प्रगति का नया इंजन बनेगी, यही इस मेडिसिटी की सबसे बड़ी पहचान बनेगी.




