CG News: नारायणपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण, दुर्गम इलाकों में प्रशासन की पहुँच
CG News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान तेज़ी पकड़ रहा है, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में टीमें जंगलों व पहाड़ी इलाकों की कठिन राहों से होकर मतदाता सूची अद्यतन कार्य को निरंतर गति दे रही हैं, लक्ष्य स्पष्ट है, जिले का कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहे.
77 .25 % गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा
जिले में फिलहाल 92,637 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 77.25% गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है, नए नाम जोड़ने, त्रुटियाँ सुधारने और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य प्रशासन द्वारा गंभीरता और पारदर्शिता के साथ जारी है.
गट्टाकाल गांव की प्रेरक कहानी
गट्टाकाल गांव से एक प्रेरक कहानी सामने आई है, मतदान केंद्र क्रमांक 09 के बीएलओ समरूलाल यादव ने पहाड़ी पगडंडियों पर मीलों पैदल चलकर, कई बार नदी-नालों को पार कर, घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया, 360 मतदाताओं में से 262 का पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष 98 का अद्यतन तेज़ी से जारी है, कठिन रास्तों के बावजूद उनकी प्रतिबद्धता लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाती है.
20 BLO को प्रशस्ति पात्र से सम्मानित
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, 20 बीएलओ ने अपने क्षेत्रों में 100% पुनरीक्षण कार्य पूर्ण कर लिया है, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें कलेक्टर प्रतिष्ठा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है.
प्रशासन की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण
दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर मतदाताओं को जोड़ने का यह अभियान जिले की पारदर्शिता, सहभागिता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रशासन की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, यह प्रयास बताता है कि, चुनौतियाँ चाहे कितनी भी हों, लोकतंत्र की प्रक्रिया सब तक पहुंचकर ही पूरी होती है.




