CG News: डिजिटल प्रमाण पत्र हेतु विशेष अभियान, अब तक 50% प्रमाण पत्र जमा
CG News: छत्तीसगढ़ में पेंशनरों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि द्वारा नवंबर माह में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान में संचालक पद्मिनी भोई साहू के निर्देशों पर सभी बैंकों में पेंशनरों से जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
वृद्ध पेंशनरों को एक और सुविधा
वृद्ध पेंशनरों को बैंक शाखाओं में जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, इसलिए वृद्ध पेंशनरों की सुविधा के लिए भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय तथा संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार, “ डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र मिशन 4.0” के तहत अब पेंशनर किसी भी बैंक खाते में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.
बैंकों द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन
राज्य के विभिन्न शहरों में भारतीय स्टेट बैंक सहित 8 अन्य अधिकृत बैंकों द्वारा विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, जहां फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक से पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र लिए जा रहे हैं, साथ हीं पेंशनरों को यह सुविधा भी दी गई है कि, वे ‘जीवन प्रमाण’ मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से अपने आधार और मोबाइल नंबर का उपयोग कर आसानी से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
अब तक 50% प्रमाण पत्र जमा
राज्य में अब तक पेंशनरों की कुल संख्या में से लगभग 50% पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा किए जा चुके हैं, संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि द्वारा पेंशनरों से अपील की गई है कि, वे नवंबर माह में आयोजित किए जा रहे इस विशेष अभियान का लाभ अवश्य लें और समय पर अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाएं.



