CG News: रायपुर में 60वीं DGP/IGP कॉन्फ्रेंस, केन्द्रीय गृह मंत्री ने किया शुभारंभ
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने तीन दिवसीय 60वीं DGP/IGP कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह कॉन्फ्रेंस अब केवल चर्चा का मंच नहीं, बल्कि चुनौतियों की पहचान से लेकर नीति निर्धारण तक देश की आंतरिक सुरक्षा का प्रमुख फोरम बन चुकी है.
अगले सम्मलेन से पहले नक्सल मुक्त होगा देश: गृह मंत्री
गृह मंत्री ने बताया कि, पिछले 7 वर्षों में केंद्र सरकार ने 586 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन स्थापित कर सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाया है, इसी का परिणाम है कि, 2014 में 126 नक्सल प्रभावित जिले घटकर आज मात्र 11 रह गए हैं, उन्होंने विश्वास जताया कि, अगली DGP/IGP कॉन्फ्रेंस से पहले देश नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा.
3 बड़े हॉटस्पॉट का स्थायी समाधान
अमित शाह ने कहा कि, पिछले चार दशकों से देश नक्सलवाद, नार्थ-ईस्ट और जम्मू-कश्मीर जैसी तीन प्रमुख चुनौतियों से जूझ रहा था, मोदी सरकार ने इन तीनों हॉटस्पॉट्स के स्थायी समाधान की दिशा में सफल कदम उठाए हैं और जल्द ही ये क्षेत्र देश के अन्य हिस्सों की तरह शांतिपूर्ण बन जाएंगे.
NIA–UAPA को मजबूत आधार
गृह मंत्री ने बताया कि, सरकार ने NIA और UAPA को अधिक सशक्त बनाने के साथ-साथ तीन नए आपराधिक कानून, नारकोटिक्स नियंत्रण और भगोड़ों पर कार्रवाई के लिए भी कठोर प्रावधान किए हैं, उन्होंने कहा कि, इन नए कानूनों के पूर्ण लागू होने के बाद भारत की पुलिसिंग विश्व की सबसे आधुनिक पुलिसिंग प्रणालियों में शामिल हो जाएगी.
PFI कार्रवाई केंद्र–राज्य समन्वय का सफल उदाहरण
उन्होंने कहा कि, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने के बाद देशभर में व्यापक छापेमारी और गिरफ्तारियां की गईं, यह केंद्र और राज्यों के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसने आतंकवाद और उग्रवाद के नेटवर्क को कमजोर किया है,
सुरक्षा एजेंसियों की तीन स्तरीय रणनीति
अमित शाह ने कहा कि, सुरक्षा एजेंसियां Intelligence की Accuracy, Objective की Clarity और Action की Synergy के आधार पर काम कर रही हैं, इस तीन-स्तरीय रणनीति ने कट्टरता, उग्रवाद और ड्रग नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है, गृह मंत्री ने कहा कि, देश को ऐसा तंत्र बनाना होगा, जिसमें नार्को व्यापारियों और संगठित अपराधियों को एक इंच भी जगह न मिले, उन्होंने स्पष्ट किया कि, राज्यों की पुलिस को NCB के साथ मिलकर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे गिरोहों को जड़ से खत्म कर उनके सरगनाओं को जेल भेजना होगा.




