CG News: तीन दिवसीय DG-IG कॉन्फ्रेंस में PM मोदी भी होंगे शामिल, रायपुर पहुंचें अमित शाह
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में आयोजित होने वाले 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गुरुवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया, इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
पीएम-शाह का तीन दिवसीय रायपुर प्रवास
इस माह में दूसरी बार पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन राज्य के प्रति उनके विशेष लगाव को दर्शाता है, दोनों नेता 28 से 30 नवंबर तक रायपुर में रहेंगे और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को M-1 और गृहमंत्री अमित शाह को M-11 में ठहराया गया है.
देशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रायपुर में जमा
DGP, IG, ADG, IB अधिकारियों समेत देशभर के शीर्ष सुरक्षा विशेषज्ञ भी रायपुर पहुंच चुके हैं, सम्मेलन में राज्यों द्वारा अपराध नियंत्रण व सुरक्षा रणनीतियों पर प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे, एक मॉडल स्टेट चुनकर कॉमन गाइडलाइन जारी करने की तैयारी है, NSA अजीत डोभाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के लिए नए सर्किट हाउस में कमरे आरक्षित हैं, कुल मिलाकर 75 से अधिक शीर्ष पुलिस अधिकारी रायपुर में रुके हुए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था की कमान
सम्मेलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा संभाल रहे हैं, राज्य पुलिस, केंद्रीय फोर्स और इंटेलिजेंस एजेंसियों के बीच तालमेल भी इन्हीं के जिम्मे है, सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, AI आधारित पुलिसिंग, आपदा प्रबंधन और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, इसी दौरान प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे.
राष्ट्रीय सुरक्षा पर खुला संवाद मंच
यह सम्मेलन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े विविध मुद्दों पर खुली चर्चा का अवसर देता है, अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा रणनीतियों पर अनुभव साझा किए जाते हैं, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में 2014 के बाद से DG-IG कॉन्फ्रेंस के स्वरूप में कई सुधार हुए हैं, अब इसे देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जा रहा है, कई बड़े शहरों के बाद अब रायपुर पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है.




