CG News: वित्त मंत्री का जमीन गाइडलाइन पर बड़ा बयान, कांग्रेस को दिया करारा जवाब
CG News: छत्तीसगढ़ में जमीन खरीदी – बिक्री के लिए नई गाइडलाइन दर में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है, इस पर अब सरकार की ओर से वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्षी दल को करार जवाब दिया है.
वित्त मंत्री का विपक्षी दल पर तंज
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस को लोगों को शराब, कोयला का पैसा जमीन में खपाना था, इसलिए दस फीसदी रेट पर हीं जमीन की खरीदी – बिक्री कर जमीनों को इकट्ठा कर रहे थे, जमीन का गाइडलाइन दर नहीं बढने देने के पीछे कांग्रेस की बहुत बड़ी साजिश थी, उन्होंने कहा कि, कहीं कोई त्रुटी है, तो उसे ठीक किया जाएगा, इसके अलावा जहां कहीं भी जमीन का अधिग्रहण होता है, वहां गाइडलाइन रेट कम होने से सीधे तौर पर किसान को नुकसान होता है.
जनता और अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि, गाइडलाइन रेट का संबंध मध्यमवर्गीय परिवारों की होम लोन सुविधा से हीं नहीं, बल्कि किसानों के हित और समग्र रियल एस्टेट सुधार की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, इसलिए सीएम साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक बड़ा और दूरदर्शी कदम उठाया है, इससे राज्य की जनता और अर्थव्यवस्था दोनों को व्यापक लाभ मिलेगा.



