CG News: जशपुर जिले को दो बड़ी सौगातें, हाई-टेक बस स्टैंड और सड़क निर्माण को मंजूरी
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के कुनकुरी नगर के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 7 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से हाई-टेक बस स्टैंड निर्माण के लिए प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की है, यह आधुनिक बस स्टैंड नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा और प्रतिदिन सफर करने वाले हजारों यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया बस स्टैंड
नव-निर्मित बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए,
• साफ-सुथरा व सुव्यवस्थित वेटिंग एरिया
• महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं
• पर्याप्त वाहन पार्किंग क्षेत्र
• सुरक्षित एवं बेहतर यात्री प्रबंधन प्रणाली
जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
सड़क निर्माण की सौगात
ग्रामीण अंचलों में सड़क सुविधा को मजबूती देने की दिशा में मुख्यमंत्री ने लुडेग क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए पूनापारा से लबनीपारा मुख्य बस्ती तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दी है, इस कार्य के लिए 5 करोड़ 41 लाख 13 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसके लिए वित्त विभाग ने अंतिम स्वीकृति जारी कर दी है.
ग्रामीणों को मिलेगी राहत
लुडेग क्षेत्र की यह सड़क लंबे समय से कच्ची होने की वजह से ग्रामीणों के दैनिक आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रही थी, बारिश के मौसम में रास्ता खराब हो जाने से आवाजाही बेहद मुश्किल हो जाती थी, नई सड़क निर्माण से ग्रामीणों को सुरक्षित, आसान और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी.



