CG News: छत्तीसगढ़ को इन्वेस्टर कनेक्ट में करोड़ों के प्रस्ताव, युवाओं को रोजगार के अवसर
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए हैं, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, वे दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे,वहां वे इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम विशेषत: स्टील और टूरिज्म के सेक्टर में पर आधारित था, वहां कई उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात हुई.
6800 करोड़ का निवेश प्रस्ताव
सीएम साय ने बताया कि, स्टील और टूरिज्म में प्रदेश को 6800 करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला है, ये हमारे राज्य की उद्योग नीति का प्रभाव है, इससे आने वाले समय में युवाओं को रोजगार मिलेगा, उन्होंने यह भी बताया कि, बस्तर में टूरिज्म को लेकर भी चर्चा हुई है, पर्यटन पर अलग से इन्वेस्टर कार्यक्रम हुआ था, बस्तर में पर्यटन की अपार सम्भावना है, सीएम साय ने कहा कि, हमने नए उद्योग नीति में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है, आज पर्यटन के क्षेत्र में भी 3 से 4 MOU हुए हैं, अच्छे होटल टूरिज्म के सेक्टर में आने वाले हैं.
दिल्ली दौरे में कई मंत्रियों से चर्चा हुई
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि, दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात हुई और छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में विस्तार से चर्चा हुई, साथ हीं केन्द्रीय खाद्य मंत्री चिराग पासवान से भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई, सीएम साय ने बताया कि, भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ का दिन था, वे उसमें भी शामिल हुए, इसमें प्रदेश के उद्योग मंत्री उनके साथ थे, राज्य के कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम देश के सामने प्रस्तुत किए, वहां हमारे प्रदेश के उत्पाद का स्टाल भी लगाया गया था.
डीजीपी – कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था पर चर्चा
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि, राज्य का सौभाग्य है कि, पहली बार यहां डीजीपी कॉन्फ्रेंस हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे, पीएम मोदी राज्य में दो दिन रुकेंगे और केन्द्रीय गृह मंत्री तीन दिन तक रहेंगें, इस कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों के डीजीपी और केन्द्रीय सुरक्षा बल के मुखिया आएंगे, डीजीपी कॉन्फ्रेंस में देश की कानून व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी.



