CG News: राज्य स्तरीय आवास मेला, 879 आवासों की बुकिंग
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 नागरिकों के लिए किसी बड़े पर्व से कम नहीं रहा, विभिन्न जिलों से आए हजारों लोगों ने मेले में पहुंचकर आवासीय योजनाओं की जानकारी ली और बंपर बुकिंग करवाई, केवल 1% राशि में बुकिंग, तत्काल बैंक लोन, और दैनिक लकी ड्रॉ जैसी सुविधाओं ने मेले को और आकर्षक बना दिया.
CM साय ने की थी मेले की शुरुआत
मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया, उन्होंने कहा कि, हाउसिंग बोर्ड पूरे प्रदेश के आवास विकल्प एक ही स्थान पर उपलब्ध कराकर बेहतर व्यवस्था दे रहा है, उनका लक्ष्य है कि, राज्य के प्रत्येक परिवार के पास अपना पक्का घर हो, विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और कहा कि मुख्यमंत्री आवास क्षेत्र में शानदार काम कर रहे हैं.
देश का इकलौता ऋण-मुक्त बोर्ड
आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चैधरी ने बताया कि, पिछले एक वर्ष में लगभग 700 करोड़ की संपत्ति बिक्री हुई है, जिससे बोर्ड पूरी तरह ऋण-मुक्त बन गया है,
उन्होंने कहा कि, नए प्रोजेक्ट तभी शुरू होंगे जब तीन महीने में 10% या एक साथ 60% बुकिंग प्राप्त हो.
55 नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च
पहले दिन खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बॉलीवुड गायक विनोद राठौर की प्रस्तुति ने माहौल को जोश से भर दिया, इसी दिन 22 जिलों में 55 प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया गया, जिनकी कुल कीमत 2,060 करोड़ रुपये है, साथ ही आवंटी पोर्टल और व्हाट्सऐप चैटबॉट भी लॉन्च किए गए.
मुख्य शहरों में ऑन-द-स्पॉट बुकिंग
24 नवंबर को रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग और नवा रायपुर के प्रोजेक्ट्स में भारी संख्या में लोगों ने ऑन-द-स्पॉट बुकिंग करवाई, कलिंगा बैंड और लोकगायिका आरू साहू की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
9 से अधिक जिलों में जबरदस्त प्रतिक्रिया
25 नवंबर को मेले ने सबसे बड़ा मुकाम हासिल किया, रायगढ़, कोरबा, कांकेर, जगदलपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जैसी जगहों पर अभूतपूर्व बुकिंग हुई, रायपुर के कबीर नगर, भुरकोनी, पिरदा, सेजबहार, नवा रायपुर सेक्टर-12 सहित प्रमुख प्रोजेक्ट्स पूरी तरह आकर्षण के केंद्र बने रहे, अटल विहार, सामान्य आवास, और मुख्यमंत्री सह प्रधानमंत्री आवास योजना को नागरिकों ने खूब पसंद किया.
188 करोड़ की 879 बुकिंग
तीन दिनों में 879 आवासों की कुल 188 करोड़ रुपये की बुकिंग हुई, जो इस मेले को अब तक के सबसे सफल आयोजनों में शामिल करती है, बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए हाउसिंग बोर्ड ने घोषणा की कि, 30 नवंबर 2025 तक केवल 1% राशि में बुकिंग की सुविधा जारी रहेगी, साथ ही 14 दिसंबर 2025 तक बी.टी.आई. ग्राउंड, शंकर नगर में आयोजित कला महोत्सव में बोर्ड का स्टॉल भी लगाया जाएगा.




