CG News: जब्त धान बोरियों पर तुरंत सील लगाने के दिए निर्देश, कार्रवाई तेज
CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अवैध धान खरीद-फरोख्त, परिवहन और संग्रहण पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने डौंडी विकासखंड के ग्राम गुजरा में फुटकर धान व्यापारी पन्नूलाल के घर पहुंचकर खाद्य विभाग और कृषि उपज मंडी की टीम द्वारा जब्त किए गए धान का निरीक्षण किया.
जब्त की गई बोरियों पर सील लगाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि, जब्त की गई सभी धान बोरियों पर अनिवार्य रूप से जब्त की सील लगाई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे.
75 बोरी अतिरिक्त धान जब्त
जांच के दौरान पाया गया कि, फुटकर व्यापारी पन्नूलाल के पास उसकी अनुज्ञप्ति सीमा – जो 10 क्विंटल तक है – से कहीं अधिक धान संग्रहित था, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 75 बोरी अतिरिक्त धान जब्त किया, जब्त की गई धान की सभी बोरियों पर सील लगाने की कार्रवाई पूरी कर धान को नियमानुसार सुपुर्दगी में सौंप दिया गया, कार्रवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर मधुहर्ष, एसडीएम सुरेश साहू, जिला पंजीयक आर.के. राठिया, जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.




