CG News: राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक, प्रत्येक 6 माह में बैठक आयोजित करने के निर्देश
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में राज्य स्तरीय दिशा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई विभागों की केंद्र और राज्य पोषित योजनाओं की प्रगति की व्यापक और विस्तृत समीक्षा की गई.
प्रत्येक 6 माह में दिशा समिति बैठक के निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि, कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाए.मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, दिशा समिति की बैठकें अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं, इन बैठकों के माध्यम से केंद्र पोषित योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाती है, उन्होंने निर्देश दिया कि, प्रत्येक 6 माह में दिशा समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए.
मुख्यमंत्री साय ने बैठक में बताया कि, 26 विभागों के अंतर्गत कुल 81 योजनाएं संचालित हो रही हैं, मुख्यमंत्री साय ने बैठक में उपस्थित सांसदों से आग्रह किया कि, वे जिले स्तर पर आयोजित प्रत्येक तिमाही दिशा समिति की बैठकों में अनिवार्य रूप से शामिल हों, बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी बैठक की नियमितता, बेहतर समन्वय और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि, यह समिति विकास कार्यों की दिशा तय करने वाली प्रमुख संस्था है.



